खबर का असर: शराब के नशे में हंगामा करने वाले वर्दीधारी के खिलाफ एसपी बहराइच ने दिए जांच के निर्देश | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

खबर का असर: शराब के नशे में हंगामा करने वाले वर्दीधारी के खिलाफ एसपी बहराइच ने दिए जांच के निर्देश | New India Times

उत्तर प्रदेश की बहराइच पुुुलिस इन दिनों अपने कारनामों के कारण चर्चा में बनी हूई है। लगातार एक के बाद एक वायरल वीडियो के कारण डंडामार महकमे की किरकिरी हो रही है। वहीं चुस्त दुरुस्त पुलिसिंग व्यवस्था आमजन को मुहैय्या कराने वाले पुलिस कप्तान ने भी अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और दोषी पुलिसकर्मियों पर अब ताबड़तोड़ कार्यवाहियां भी शुरू हो गयी है। वहीं ताबड़तोड़ कार्यवायी के बाद से डंडामार महकमे में भी खलबली शुरू हो गयी है। एक बार फिर हमारी खबर का असर हुआ है। खबर उजागर करने के महज़ चन्द घण्टों में पुलिस प्रशासन ने पड़ताल कर कार्यवायी के लिए आख्या प्रेषित की। बताते चलें कि हमने नशे में धुत वर्दीधारी के सड़क पर हंगामे व थानाध्यक्ष के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करने की खबर उजागर की थी। खबर उजागर होने के चन्द घण्टों में ही पुलिस अधीक्षक डाॅ गौरव ग्रोवर ने मामले को संज्ञान लेकर जांच के आदेश जारी किये थे। जिसके बाद मामले की जांच क्षेत्राधिकारी महसी द्वारा कराने पर ज्ञात हुआ कि वीडियो में प्रदर्शित व्यक्ति होमगार्ड तिलकराम नशे का आदी है जिसकी ड्यूटी थाना फखरपुर में लगी है। उक्त के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कमांडेंट होमगार्ड को आख्या प्रेषित की गयी है।

By nit