झांसी में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ मासूम बच्चों ने ईरानी जर्नल क़ासिम की शहादत को लेकर किया जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

झांसी में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ मासूम बच्चों ने ईरानी जर्नल क़ासिम की शहादत को लेकर किया जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन | New India Times

अमन की नगरी झांसी में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ मासूम बच्चों ने ईरानी जर्नल क़ासिम की शहादत को लेकर भारी विरोध जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया जिसमें 3 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों ने शाहिद जर्नल क़ासिम सहाब के कातिलों पर लानत भेजते हुए उनको निस्तो नाबूद करने की दुआ मांगी।

झांसी में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ मासूम बच्चों ने ईरानी जर्नल क़ासिम की शहादत को लेकर किया जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन | New India Times

वहीं दूसरी तरफ ईरान ज़िन्दाबाद के नारों के साथ-साथ हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाते हुए बच्चे मदरसाए इमामिया से पैदल जुलूस लेकर नारे लगाते हुए मरहूम सादिक अली सहाब के अज़ा खाने पर पहुंचे। प्रदर्शन में बच्चे फैज़ान अली, अक़ील अली इत्यादि बच्चे बच्चियां मौजूद रहे। अमेरिका के ख़िलाफ़ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन कर बच्चों ने साबित कर दिया कि इस कौम के बच्चे अपनी जान अपने मरजा के लिए देने से पीछे नहीं हट सकते बल्कि अपनी जान देने को हमेशा तैयार हैं। लबबैक या हुसेन के नारों से माहौल गूंज उठा।

By nit