देह व्यापार की आड़ में अड़ीबाजी कर मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का निशातपुरा पुलिस ने किया भंडाफोड़ | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

देह व्यापार की आड़ में अड़ीबाजी कर मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का निशातपुरा पुलिस ने किया भंडाफोड़ | New India Times

पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन योगेश देशमुख एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली द्वारा अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक उत्तर शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में सीएसपी लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में निशातपुरा पुलिस को देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त हुईं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 23.09.2019 को फरियादी ने थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का पेश किया कि नीपा धोटे, रिवाना बेग, रुपनारायण गिरि, दीपांकर मण्डल उर्फ बाबू लगभग एक साल पहले मेरी मोबाईल शाँप आए और फिर नीपा ने एक मोबाइल खरीदकर फाईनेंस कराया था। ये सभी लोग मेरी व मेरे भाई की दुकान पर ईलेक्ट्रानिक सामान लेने आते रहते थे जिस कारण मैं इन लोगों को पहचानने लगा था।

देह व्यापार की आड़ में अड़ीबाजी कर मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का निशातपुरा पुलिस ने किया भंडाफोड़ | New India Times

लगभग 8 माह पहले नीपा, रुपनारायण गिरी, दीपांकर मण्डल उर्फ बाबू ने मुझसे 5 लाख रुपये उधार माँगे थे मेरे द्वारा रुपया उधार देने से मना करने पर नीपा धोटे व रिवाना धमकी देकर कहने लगी कि तुमने रुपये उधार नहीं दिये तो तुझे और तेरे भाई सनी को बलात्कार के केस में फंसाकर जेल में सड़वा देंगे। तब रुपनारायण गिरी दीपांकर मण्डल उर्फ बाबू माँ बहन की गंदी-गंदी गालियाँ देकर बोले कि अगर रुपया नहीं दिये तो हम लोग तुझे जान से खत्म कर देंगे। तब मैं धमकी के डर के कारण नीपा धोटे के खाते में मैंने लगभग 70-80 हजार रुपये किस्तों मे डाल दिए थे। इसके बाद वे लोग बाकी के और रुपये की माँग करने लगे जो मेरे द्वारा नहीं दे पाने पर नीपा धोटे ने दिनाँक 28/08/19 को मेरे खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट करवाकर मुझे जेल भिजवा दिया था। ये चारों मिलकर ऐसे ही कई लोगो को फँसा चुके हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना निशातपुरा में अपराध दर्ज कर अपराधियों की पतारसी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा संभाग श्री लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें श्री महेन्द्र सिंह चौहान, उनि उर्मिला यादव, पउनि अमित कुमार पटेल, पउनि सुरभि खेमरिया, म.आर.खुशबू तिवारी, म.आर.वर्षा, प्र. आर. हरीनारायण, आर. अब्दुल रजा, आर.सुन्दर सिंह राजपूत, आर. मुन्नालाल, आर. युवराज सिंह को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु अयोध्यानगर, अवधपुरी व बागसेवनिया क्षेत्र में तलाश कर चारों आरोपियों के मोबाईल की टावर लोकेशन लेकर भोपाल शहर के अलग स्थानों से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। थाने मे आरोपियों से सघनता से पूछताछ करने पर निम्नानुसार जानकारी प्राप्त हुयी:-

आरोपी नीपा धोते व इसकी साथी रिवाना बेग WEBSITE के जरिये लोगों से सम्पर्क कर मंहगे होटलों में जाकर जिस्मफरोशी का काम करती थी एवज में 15-20 हजार प्रति रात्रि के हिसाब से वसूलती थी। दीपांकर मण्डल से नीपा के करीबन 10-11 साल से संबंध हैं व। आरोपिया नीपा धोटे अपना नाम प्रिया विश्वास, नुपुर विश्वास, मिष्टी विश्वास, रुही नाम बदलकर उपयोग करती रही है। इसी प्रकार आरोपिया रिवाना बेग अपना नाम आबी, रिया, रिजवाना नामों का उपयोग करती रही है।

वर्ष 2013 मे नीपा थाना पिपलानी में देह व्यापार के तहत अन्य लिप्त पुरुष, महिलाओं के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुकी है।

दीपांकर द्वारा ग्राहकों को ढूढ़कर नीपा व इसकी साथी रिवाना वेग आदि के साथ जिस्मफरोशी कराता था एवज में नगद लेकर बाद मे कुछ समय पश्चात उन्हीं ग्राहकों को नीपा के द्वारा पुलिस से शिकायत कराने का भय दिखाकर तीन से चार लाख रुपये तक की रकम वसूलते थे।

आरोपी दीपांकर के विरुद्ध धोखाधड़ी, घोरउपहति, मारपीट, अड़ीबाजी के करीबन 16 अपराध भोपाल के अलग-अलग थानों मे दर्ज हैं।

रिवाना व नीपा धोटे हवाई यात्रा से मुम्बई, दिल्ली, गोवा, लोनावाला व अन्य बड़े शहरों मे जाकर मंहगे 5 स्टार होटलों मे रुककर जिस्मफरोशी करती हैं। इसके अलावा उक्त दोनों आरोपियां भोपाल के आलीशान होटलों में भी WEBSITE के जरिये सम्पर्क कर जाती रही हैं व कुछ मसाज पार्लरों पर जाकर जिस्मफरोशी करती रही हैं ।

रुपनारायण गिरि जो थाना पिपलानी का गुण्डा है जिसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी, मारपीट के करीबन डेढ़ दर्जन मामले भोपाल के थानों मे दर्ज है, यह नीपा के साथ पिछले 8 वर्षो से जुड़ा है व नीपा द्वारा जिस्म फरोसी की रकम अड़ीबाजी कर वसूलता रहा है व ग्राहकों से मुंहमांगी रकम न मिलने पर नीपा से थाना पर एफआईआर दर्ज करवाने जाता है बाद मे राजीनामा के नाम से बड़ी रकम वसूलता है। उक्त दोनों महिला व पुरुष आरोपियों के जिस्मफरोसी के मामलों मे अन्य लिप्त पुरुष महिलाओं के साथ काम किया है उनकी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

1. रुपनारायण गिरी पिता स्व. रामसकल गिरी उम्र 44 साल निवासी म.न.100 विजय लक्ष्य होम्स खजूरी कलां भोपाल।

2. दीपांकर मण्डल पिता डी.के.मण्डल उम्र 43 साल निवासी म.न.16/ए आर.के.इन्क्लेव बागमुगालिया ऑसिमा मॉल के पीछे होशंगाबाद रोड थाना मिसरोद भोपाल।

3. नीपा धोटे उर्फ प्रिया उर्फ नुपुर विश्वास पुत्री सागर विश्वास उम्र 29 साल निवासी ग्राम, हीरापुर थाना चौपना जिला बैतूल हाल- म.न.209 दहोम्स अयोध्या बायपास थाना अयोध्यानगर भोपाल।

4. रिवाना उर्फ आबी उर्फ रिजवाना बेग पति आसिफउद्दीन पुत्री मशरुर बेग उम्र 22 साल निवासी म.न.बी.35 नवाब कालोनी न्यू सब्जी मंडी के पास करोंद थाना निशातपुरा भोपाल।

उक्त सराहनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में न.पु.अधीक्षक निशातपुरा संभाग श्री लोकेश कुमार सिन्हा, थाना निशातपुरा थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह चौहान, उनि उर्मिला यादव, पउनि अमित कुमार पटेल,पउनि सुरभि खेमरिया, आर.सुन्दर सिंह राजपूत, म.आर. खुशबू तिवारी, म.आर.वर्षा, प्र.आर.हरीनारायण, आर.अब्दुलरजा, आर.मुन्नालाल, आर.युवराज सिंह, आर.आशीष यादव, सैनिक कल्लू गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading