संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने एजी ऑफिस, माधवनगर तिराहा, आमखो बस स्टेण्ड एवं चंद्रबदनी नाका चौराहे का बुधवार को निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने एजी पुल से उतरने के पश्चात बने डिवाइडर को और लम्बा करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियो को दिए। इसके साथ ही होटल प्रभा इंटरनेशनल के समाने यातायात में बाधक निर्माण को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए। साइंस कॉलेज से लेकर चंद्रबदनी नाके तक फुटपाथ के दोनों ओर के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी नगर निगम अधिकारियों को दिए गए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने आम खो बस स्टेण्ड को खाली कराने के पश्चात ही मैकेनिक एवं अन्य दुकानदारों को नए बस स्टेण्ड पर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही परिवहन विभाग एवं पुलिस अधिकारियों को आमखो बस स्टेण्ड पर कोई वाहन न खड़े रहने देने तथा सभी वाहनों को नए बस स्टेण्ड पर शिफ्ट कराने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने हेतु निरंतर भ्रमण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को भी फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री टी एन सिंह, एसडीएम श्री अनिल बनवारिया, एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय, सिटी प्लानर नगर निगम श्री प्रदीप वर्मा, डीएसपी ट्रेफिक श्री अन्नौटिया एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
