दो नाबालिग बच्चों को बंधक बना कर प्रताड़ित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

दो नाबालिग बच्चों को बंधक बना कर प्रताड़ित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार | New India Times

भोपाल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 15/09/19 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि प्रभात चौराहा अशोका गार्डन में दो नाबालिग बालक जिनमें से एक बालक के पैर में जंजीर ताले से बंधी है जिसका दूसरा सिरा एक लोहे के छोटे से बेंच से बंधा है, दोनों बच्चे काफी डरे, सहमे से हैं। सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन त्वरित कार्यवाही करते हुए FRV-01 में लगे आर. अनार सिंह एवं पायलेट केदार सिंह द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुये प्रभात चौराहा से दोनों बालकों को अभिरक्षा में लेकर थाने लाकर जंजीर को काटा कर बच्चो को मुक्त कराया गया तथा चाईल्ड हेल्प लाईन को सूचना दी गई।

कांउसलर श्रीमति अनिता मिश्रा द्वारा बालको की कांउसलिंग की गई। बालकों की कांउसलिंग एवं पूछताछ पर जकरिया मस्जिद अशोका गार्डन के मुफ्ती मोहम्मद साद पिता मुस्ते हसन खान उम्र 32 साल नि. म.नं. 1819 बी सेक्टर मयूर विहार कालोनी अशोका गार्डन भोपाल एवं हाफिज सलमान पिता शब्बीर खान उम्र 19 साल नि. बेरखेड़ी थाना बेगमगंज जिला रायसेन के द्वारा बालको के साथ मारपीट करना एवं पैर में लोहे की जंजीर बांधकर रखना प्रमाणित पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 539/19 धारा 342,323,34 भादवि 75,82 किशोर न्याय अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये त्वरित कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1 मोहम्मद साद पिता मुस्ते हसन खान उम्र 32 साल नि. म.नं. 1819 बी सेक्टर मयूर विहार कालोनी अशोका गार्डन भोपाल।

2 सलमान पिता शब्बीर खान उम्र 19 साल नि. बेरखेड़ी थाना बेगमगंज जिला रायसेन।

सम्पूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना अशोका गार्डन पुलिस टीम निरी. उमेश यादव, उनि संतोष सेन, उनि देवेन्द्र यादव, प्रआर. जलील खान, आर. अनार सिंह एवं पायलेट केदार सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

By nit