अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:
राजस्थान कायमखानी महासभा के अध्यक्ष रहे कमांडेंट बक्सू खां के साहबजादे व मारवाड़ के सपूत सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बहादूर खां के आज दूनीया छोड जाने के बाद चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई है।
पिता के बाद स्वयं राजस्थान कायमखानी महासभा के अध्यक्ष रहने के अलावा टेनिस के शानदार खिलाड़ी होने के अलावा मिलनसार बहादूर खां का आज जोधपुर के अस्पताल मे इंतेकाल होने के बाद खासतौर पर मारवाड़ व शेखावाटी जनपद मे शौक व्याप्त है। लोगों का कहना है कि बहादूर खां के रुप में आज एक काबिल शख्सियत हमारे मध्य से चले जाने का गहरा सदमा लगने के साथ बड़ा नुक्सान हुआ है।
मूलतः डीडवाना के झाड़ोद गावं निवासी मरहूम बहादूर खां का पूरा खानदान सरकारी सेवा में विभिन्न उच्च पदों पर रहे हैं। उनके दादा मरहूम महमदू खां कप्तान व पिता कमांडेंट के पद पर रहे हैं। बड़े भाई जस्टिस भंवरु खां राजस्थान हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज व छोटे भाई उप पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
