"इस देश में अमन और शांति सिर्फ सूफी संतो के संदेश पर अमल करने से ही मिलेगी", उमरखेड शांति सभा में उपविभागिये पुलिस अधिकारी अजय कुमार बंसल का प्रतिदान | New India Times

ताहिर मिर्ज़ा, उमरखेड-यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; ​"इस देश में अमन और शांति सिर्फ सूफी संतो के संदेश पर अमल करने से ही मिलेगी", उमरखेड शांति सभा में उपविभागिये पुलिस अधिकारी अजय कुमार बंसल का प्रतिदान | New India Timesआने वाले महीने में कई धार्मिक कार्यक्रमों को देखते हुए आज उमरखेड पुलिस प्रशासन की ओर से शांती सभा का अयोजन किया गया। गौर तलब है के पिछले साल गणेश रैली के समय कुछ शरारती तत्वों द्वारा पथर फेंकने की अफवा से उस रैली को दंगे का दाग लग गया था। उस घटना को देखते हुए आने वाले समय में राम नवमी तथा डॉ बाबा साहब आंबेडकर जनम दिवस के मौके पर उमरखेड पुलिस स्टेशन की ओर से शांति सभा का अयोजन किया गया। इस सभा में शहर के सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक क्षेत्र के सभी लोग मौजूद थे। ​

"इस देश में अमन और शांति सिर्फ सूफी संतो के संदेश पर अमल करने से ही मिलेगी", उमरखेड शांति सभा में उपविभागिये पुलिस अधिकारी अजय कुमार बंसल का प्रतिदान | New India Times“हमारा देश एक शांति और अमन का संदेश देने वाला देश है, हमारे इस देश में हर समाज के धर्म के लोग रहते हैं। उसी तरह उमरखेड शहर की पहचान भी संत सूफी लोगों से होती है। संत सूफी लोगों ने अपने पूरी ज़िंदगी अमन और सुकून का संदेश नागरिकों को दिया है। इसलिए हर आम आदमी को हर समाज के कार्यक्रमों में रहे कर एकता तथा अमन का पैगाम देना चाहिए”। इस प्रकार का प्रतिदान शांति सभा में आए हुए कार्यक्रम के अध्य्क्ष उपविभागिये पुलिस अधिकारी अजयकुमार बंसल ने दिया। इस सभा में प्रमुख उपस्तिथि में उमरखेड उपविभागीये अधिकारी बाबा साहेब वघमोडे, नगर परिषद मुख्य अधिकारी परवीन मानकर ,माजी विधायक विजय खडसे, न.प पार्षद नितिन भूतड़ा, सैय्यद अफसर, दिलीप सूरते, प्रेम हनोते, पत्रकार संघ के अध्य्क्ष अयूब पठान, विलास चवाण, शेख़ निसार, शेख़ ज़मीर, महेश कलेश्वरकर, मौलाना अखतर नदवी, थानेदार गायकवाड, पी,एस,आई शिंदे, रहमत जागीरदार के साथ साथ शहर के सैकड़ों नागरिक मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading