हथनापुर में फिर चला शराब मुक्ति अभियान, पवित्र नगरी मूलतापी को शराब मुक्त कराएं मंत्री: डॉ सुनीलम | New India Times

अंकित तिवारी, ब्यूरो चीफ, प्रयागराज (यूपी), NIT:

हथनापुर में फिर चला शराब मुक्ति अभियान, पवित्र नगरी मूलतापी को शराब मुक्त कराएं मंत्री: डॉ सुनीलम | New India Times

नशा मुक्त भारत आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुनीलम ने आज मुलताई तहसील के ग्राम हतनापुर में शराबबंदी लिए संघर्ष कर रही महिलाओं को सम्बोधित किया । ग्राम सरपंच कोमल परिहार की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि सवगा की महिलाओं ने गांव में शराबबंदी करने में सफलता हासिल की है क्योंकि महिला सरपंच आदिवासी होने के बावजूद शराबबंदी के लिए दिन रात प्रयासरत रहती है। डॉ सुनीलम ने कहा कि शराब की गंदगी को दूर करना ही वास्तविक स्वच्छता अभियान है क्योंकि की शराब की गंदगी तन के लिए जहर का काम करती है तथा दिमाग को उत्तेजित कर गंदे विचार ,जिनको तामसी कहा जाता है पैदा करती है । शराब को केवल सरकार नहीं सामाजिक दवाब से खत्म किया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि गांव में शराब का व्यापार करके अपना घर चलाते हैं वैकल्पिक रोजगार तलाशना चाहिए डॉ सुनीलम ने शराब बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन्हें शराब की अवैध विक्री के कारण पुलिस द्वारा पहले भी पकड़ा जा चुका है इसके बावजूद भी शराब बेच रहे हैं उन उनके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही के लिए तैयार रहना चाहिए। डॉ सुनीलम ने कहा कि गांधीजी चाहते थे कि देश में शराब मुक्ति लागू हो लेकिन कांग्रेस ने कभी उनकी बात नहीं सुनी , आज जो कांग्रेस सरकार है उसने वचन पत्र में वायदा किया था कि प्रदेश को नशा मुक्त करेगी लेकिन अपने वचन को पूरा नहीं कर रही है ।डॉ सुनीलम ने कहा कि देश में 10 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु शराब पीने से हो रही हैं । अधिकतर दुर्घटनाएं और घरेलू हिंसा की घटनाएं अधिक शराब पीने से होती हैं। ग्राम सभा तथा ग्राम पंचायत को शराबबंदी का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजना चाहिए ,सभी महिलाओं से हस्ताक्षर भी आवेदन के साथ शासन को देने चाहिए तथा कड़ाई से शराबबंदी ग्राम में लागू चाहिए ।आम सभा को पूर्व सरपंच रामेश्वर परिहार सावगा की सरपंच भागवंती बाई शराब बंदी आंदोलन की नेत्री कल्पना परिहार ,मंजू गाठे, ममता बारंगे ,सीमा घोरपड़े ,चंद्रकला परिहार आदि महिलाओं में सम्बोधित किया ।सभी ने चिचण्डआ में शराब की दुकान बंद करने की मांग की तथा बताया कि गांव में शराब पीकर महिलाओं से अभद्रता की जाती है ।पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने गांव में अवैध शराब बिक्री करने वालों की सूची मुलताई के थाना प्रभारी को सौंपी। जिसमें अजाब परिहार, जीतेन्द्र शिवहरे, सावन्या पिपरधे, विजय पिपरधे, दिलीप पिपरधे, बबलू पिपरधे का नाम शामिल है इनमें से 3 को पुलिस पहले भी अवैध शराब बिक्री के चलते पकड़ चुकी है।
डॉ सुनीलम ने मंत्री सुखदेव पांसे के समक्ष परमंडल ग्राम में भागवत समापन के अवसर पर बोलते हुए मुलताई की पवित्र नगरी को शराब मुक्त बनाने की मांग रखी ।
भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शराबबंदी अभियान में भाग लिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading