राठौड़ और आदिवासी समाज के बीच है अटूट रिश्ता: विधायक कलावती भुरिया | New India Times

रहीम हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:राठौड़ और आदिवासी समाज के बीच है अटूट रिश्ता: विधायक कलावती भुरिया | New India Times

अलीराजपुर जिले के जोबट राठौड़ समाज हमारे जिले में एक मुख्य भूमिका निभाता आ रहा है। हम सब मिलकर ऐसा काम करें जिससे हमारे जिले व देश का नाम रोशन हो। राठौड़ समाज और आदिवासी समाज के बीच एक अटूट रिश्ता है जो कभी नहीं टूट सकता। आज लगभग हर आदिवासी किसान का काम कहीं न कही राठौड़ समाज से पड़ता है और वो हर समय मदद के लिए तत्पर रहता है, यह बात आज वीर दुर्गादास जयंती के अवसर पर समाजजनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुश्री कलावती भुरिया ने कही। राठौड़ और आदिवासी समाज के बीच है अटूट रिश्ता: विधायक कलावती भुरिया | New India Times

आगे उन्होंने कहा कि आज युग कम्प्यूटर का है और हर बच्चा लेपटॉप और कम्प्यूटर की मांग करता है, मैं वादा करती हूं कि बहुत जल्द विधायक निधि या अन्य किसी मद से आपके समाज को कम्प्यूटर उपलब्ध करवाउंगी साथ ही आप लोग जमीन देखो में मांगलिक भवन बनवा कर दूंगी। विशेष अतिथि एसडीएम अखिल राठौड़ ने भी सम्बोधित करते हुए कहा की अलीराजपुर जिले में उधोग और युवाओ के लिए रोजगार की सम्भावनाए बहुत है। कवि रूपेश राठौड़ (धार) ने भी वीर रस की कविताएं सुनाई। कार्यक्रम में अतिथि पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ने भी शिरकत की थी पर व्यवस्तता के कारण जल्दी चले गए, इस अवसर पर विधायक सुश्री कलावती भुरिया व sdm अखिल राठौर का राठौड़ समाज की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण राठौड़ समाज के अध्यक्ष महेश राठौड़ ने दिया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू भाई शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भय्या, विधायक प्रतिनिधि मोनू भय्या, वरिष्ठ नेता डॉ आराम पटेल, मुकाम सिंह पटेल, बटुक भाई, रमेश मेहता, सरपंच सुरेश डावर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनिल खेड़े, आई टी सेल ब्लाक अध्यक्ष जितु अजनार, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रवि डावर चेनसिंग खट्टाली ठाकुर सिंह बामनिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश राठौड़ ने की ओर संचालन जगदीश राठौड़ द्वारा किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading