क्या अपने वार्ड की जिम्मेदारी बीजेपी के सभासद इसी तरह निभाएंगे??? | New India Times

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

क्या अपने वार्ड की जिम्मेदारी बीजेपी के सभासद इसी तरह निभाएंगे??? | New India Times

अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्ड नियमित सफाई के अभाव में नालियां हैं जाम, बजबजा रहा गंदा पानी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 इमाम बाग मोहल्ला स्वच्छता अभियान का प्रतीक बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी से हुए सभासद ज्ञान मोदनवाल को फोन पर वार्ड के कुछ लोगों ने समस्या बताने के लिए फोन किया तो वह अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।बड़ा सवाल! क्या जनता सभासदों को इसी दिन के लिए चुनती है। चुनाव से पहले बड़े लंबे चौड़े वादे होते हैं जैसे राशन कार्ड, शुद्ध पेयजल, बिजली, अच्छी सड़कें ऐसे तमाम लंबे चौड़े वादे किए जाते हैं।
चुनाव जीतने के बाद नालियां गंदगी से अटी पड़ी रहती हैं राशन कार्ड के लिए चौखट सभासदों की चूमने पड़ते हैं।
अच्छी सड़कों के लिए बार-बार चिल्लाना पड़ता है फिर सभासद द्वारा बजट का हवाला देकर मुद्दों को डाल दिया जाता है।
कई ऐसे वार्ड में टूटी नालियां, सड़कों पर फैला पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।शहर से लेकर गांव तक साफ सफाई व्यवस्था का मूल्यांकन किया जा रहा है। स्वच्छता में जिले की रैंकिंग सुधारने का दावा किया जा रहा है। नगर के कई मोहल्लों में नालियां टूटी होने के कारण तस्वीर बदरंग है। लोगों को होने वाली परेशानी के प्रति नगर पालिका प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है। इसको इस रूप में भी समझा जा सकता है कि इमाम बाग मोहल्ले में नालियां टूटी हुई हैं और सफाई न होने के कारण जाम पड़ी नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।नगर के 25 वार्डों की आबादी करीब एक लाख से ऊपर होगी। इतनी आबादी के लिए नगर पालिका प्रशासन बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। शहर की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की व्यवस्था न होना बताया जा रहा है। 1 घंटे की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो जाता है जगह जगह मोहल्ले की सड़कें टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है। नालियां भी टूटी हुई हैं। जिससे नाली का बदबूदार पानी सड़क पर फैला हुआ है। लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है। मोहल्ले के रहने वाले कुमैल अब्बास, गुलरेज अब्बास, दिलबर हुसैन ,साजिद ,दर्जनों लोगों ने कहां की टूटी नाली की मरम्मत कराने के प्रति नगर पालिका प्रशासन गंभीर नहीं है। यही वजह है कि समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। दूसरी तरफ नगर के यूनियन बैंक के पीछे की मार्ग पर गंदा पानी बहने के साथ ही कूडे़ का ढेर लगे हैं। पास में ही स्थित गड्ढे में एकत्र पानी और उसमें पड़े कूड़े कचरे के कारण दुर्गंध निकलने से लोग परेशान हैं। थोड़ी सी बरसात होती है तो मोहल्ले की सड़कों पर आना जाना मुश्किल हो जाता है। नगर में स्वच्छता के प्रति जागरूक तो किया जा रहा है लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। स्वच्छता में नगर की रैंकिंग में सुधार होने की गुंजाइश कम दिख रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading