उज्जैन में दो दिवसीय संभागीय मेगा रोजगार मेला संपन्न, 3617 आवेदकों में से 2513 युवाओं का हुआ चयन | New India Times

संदीप शुक्ला, उज्जैन ( मप्र ), NIT; ​उज्जैन में दो दिवसीय संभागीय मेगा रोजगार मेला संपन्न, 3617 आवेदकों में से 2513 युवाओं का हुआ चयन | New India Timesउज्जैन के संभागीय हाट बाजार में दो दिवसीय संभागीय मेगा रोजगार मेला आज संपन्न हुआ। रोजगार मेले में 3617 आवेदकों में से 2513 युवाओं का निजी कंपनियों द्वारा रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन किया गया। मेले में दोनों दिन लगभग पाच हजार से ज्यादा युवा सम्मिलित हुए। 

उप संचालक रोजगार श्री मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि जिला प्रशासन तथा जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में शामिल निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा दूसरे दिन लार्सन एंड टर्बो अहमदाबाद द्वारा 160 टैक्नीशियन एवं फील्ड स्टाफ का चयन किया गया। इसके अलावा मैकवायर पावर.लि. बड़ौदा द्वारा सर्वाधिक 180 आवेदकों का चयन किया गया। अन्य कंपनियों में आयशर पीथमपुर द्वारा 5, ब्रिल सेंस इंदौर 34, जेके.एग्रीटेक भोपाल 42, रिलायबल फस्र्ट 30, ल्यूटा टेक्नोलाजिस्ट 56, आयशर देवास 65, मेक्वायर बड़ौदा 180, रिपलवाइजर 30, स्पेक्ट्रम देवास 45, हैलो उज्जैन 13, आइकान पब्लिसिटी 50, बादशाह स्टील 9, चाय सिप कंपनी 6, छाला फिल कंपनी 89, राक इंजिन 31, सारावोगी एंजेंसीज 7, रिलायंस कम्यूनिकेशंस 30, इंसपायर बीपीओ 88, एसबीआई लाइफ 25, यशस्वी एकेडमी फार स्किल्स 50 तथा साई एजूकेशन 30 आवेदकों का चयन किया गया।​उज्जैन में दो दिवसीय संभागीय मेगा रोजगार मेला संपन्न, 3617 आवेदकों में से 2513 युवाओं का हुआ चयन | New India Timesमहाराष्ट्र की प्रसिद्व प्रशिक्षण एंजेसी यशस्वी एकेडमी फार स्क्ल्सि द्वारा 50 आवेदकों का मल्टी नेशनल कंपनी के लिए प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु चयन किया गया। जिन्हें प्रशिक्षण उपरांत इंदौर के आसपास पदस्थ किया जाएगा।

रोजगार मेले में इंश्योरेंस बेस्ड भारतीय जीवन बीमा निगम जैसी कंपनियों द्वारा 102 आवेदकों का चयन पार्ट टाइम जाब हेतु किया गया। प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार से संबंधित संस्थाओं एवं विभागों द्वारा 329 युवाओं का विभिन्न योजनाओं हेतु नामांकन किया गया जिनमें आरसेटी, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, अंत्यव्यवसायी विभाग, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग, जनशिक्षण संस्थान, सेडमेप, आईटीआई एवं लीड बैंक आदि शामिल थे।

रोजगार मेले का के दौरान अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे भी उपस्थित थे। रोजगार मेले में निःशुल्क आधार कार्ड बनाने हेतु कैंप भी लगाया गया था। रोजगार मेले में कंपनियों को बुलाने में जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन में हाल ही में श्रम मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से पदस्थ राकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading