मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

मिल्लत एज्युकेशन सोसायटी तलेगांव ता.दारव्हा द्वारा संचालित एच.के.एम.सी. उर्दू हाईस्कूल तलेगाव, मनोहर नाईक उर्दू हाईस्कूल दारव्हा तथा शिवाजीराव मोघे साइंस कॉलेज दारव्हा में हुए धांधली की जांच कर संस्था की मान्यता खारीज करने की मांग एक ज्ञापन में ढाणकी के सामाजिक कार्यकर्ता सय्यद निसार अहेमद सय्यद हारुण ने की है।

इस ज्ञापन की कॉपीया उन्होने शालेय शिक्षा विभाग मंत्रालय प्रधान सचिव, अल्पसंख्याक विकास विभाग महाराष्ट्र शासन के प्रधान सचिव, शिक्षा आयुक्त पुणे, शिक्षा संचालक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विभाग पुणे, शिक्षा उपसंचालक अमरावती, जिलाधिकारी यवतमाल, शिक्षाधिकारी माध्यमिक यवतमाल को भी सौंपी है। इसमें सैय्यद निसार अहमद सैय्यद हारून का कहना है कि उक्त संस्था में कार्यरत कर्मचारींयों पर गत कई वर्षो से अन्याय हो रहा है। अवैध रूप से नियुक्त्य किए गए अध्यापकों तथा अल्पसंख्याक प्रमाणपत्र का गलत इस्तेमाल कर सरकार की ओर से प्राप्त हुई लाखों रूपयों की राशि हड़पने का आरोप लगाया गया है। इसकी गहराई से जांच करें, संस्थाका अल्पसंख्याक प्रमाणपत्र रद्द करें तथा संस्था के कार्यकारी मंडल में बदलाव कर एक ही परिवार के पांच सदस्य नियुक्त करने से यहां के कागजातों की जांच करें तथा यहां प्रशासक नियुक्त करें ऐसी मांग शिकायतकर्ता ने की है।
