प्रबंधन के अभाव से अकाल राहत कोष अनूपयोगी: सांसद रक्षा खडसे | New India Times

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

प्रबंधन के अभाव से अकाल राहत कोष अनूपयोगी: सांसद रक्षा खडसे | New India Timesभारत के कई हिस्से आज अकाल से जुझ रहे हैं। सरकार अकाल राहत के लिए करोड़ों रुपये का कोष प्रशासन को मुहैय्या कराती है लेकिन जमीनी स्तर पर प्रबंधन के अभाव से पुरा पैसा जाया जाता है इसलिए अगर हमें अकाल को जड़ से मिटाना है तो सब को मिलकर काम करना होगा, ऐसा प्रतिपादन रावेर लोकसभा की सांसद श्रीमती रक्षा खडसे ने किया है। पानी फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यसंमेलन में अपने विचार रखते हुए सांसद महोदया ने उक्त प्रतिपादन किया। अपने संबोधन में खडसे ने फ़ाउंडेशन के काम की सराहना करते हुए लोगों से इस पहल से जुडने की अपील के साथ ही जामनेर तहसील में जलसंपदा मंत्री श्री गिरीश महाजन द्वारा सिंचाई क्षेत्र में किए गए उमदा काम की जमकर तारीफ़ भी की। खडसे में कहा की अकाल नाम के कलंक को मिटाने के लिए सभी लोग एक साथ आएं। विदीत हो कि शहर के निजी सभागार में आयोजित पानी फ़ाउंडेशन के वाटर कप स्पर्धा में क्षेत्र की 152 में से 142 ग्राम पंचायतों ने हिस्सा लिया। समारोह की अध्यक्षता नगराध्यक्ष्या श्रीमती साधना महाजन ने की। मंच पर हसीलदार नामदेव टिळेकर, गटविकास अधिकारी जोशी, पं.स. सभापती रुपाली पाटील, उपसभापती सुरेश बोरसे, आत्मा समिती अध्यक्ष जितू पाटील, किसान संघ सभापती चंद्रकांत बाविस्कर, राजधर पांढरे, कृषी अधिकारीआर.एन. जाधव उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading