शांतिपूर्ण मतदान के साथ 10 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद, ताजपोशी के लिए 11 दिसंबर को दोबारा खुलेगी ईवीएम मशीन | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, ब्यूरो चीफ बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शांतिपूर्ण मतदान के साथ 10 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद, ताजपोशी के लिए 11 दिसंबर को दोबारा खुलेगी ईवीएम मशीन | New India Times

विधानसभा चुनाव के लिए आज 28 नवंबर बुधवार को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे जिले में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। कलेक्टर डॉ सत्येन्द्र सिंह और एसपी पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाने के साथ ज़िला प्रशासन ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदान केंद्रों पर हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई थी, साथ ही 650 मतदान केंद्रों में से 181 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में चिंहित किया गया था। पुलिस प्रशासन ने एसपी पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में उत्कृष्टता पूर्वक कार्य प्रदर्शित किया और निर्भिकता पूर्वक क़ानून व्यवस्था स्थापित करने में सराहनीय भूमिका निभाई, जिसके कारण समग्र रूप से बुरहानपुर और नेपानगर में शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हो सका। प्रातः 9 बजे तक 11 %, प्रातः 11 बजे तक 26 %, दोपहर 1 बजे तक 45 %, दोपहर 2 बजे तक 50 %, शाम 4 बजे तक 66 % , और शाम 5 बजे तक 76.30 % मतदान होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। निर्धारित समय पर जैसे ही मतदान शुरू हुआ, मतदाताओं में जोश देखा गया। साथ ही कई स्थानों पर जैसे रास्तीपुरा, दाउदपुरा, लोहार मंडी, नेशनल स्कूल, इच्छापुर, झपरपुरा सहित अन्य ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्रों में ईवीएम में गड़बड़ी या ईवीएम बंद की शिकायतें निरंतर मिलती रही, जिसके कारण कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित हुआ, लेकिन प्रशासन ने इस पर तुरंत नियंत्रण भी कर लिया। इन शिकायतों के साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीरपुरा में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पुष्पराज परस्ते एवं अन्य एक पर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने नशे में धुत होकर कार्य करने का आरोप लगाया, जिसके परिणामस्वरूप कलेक्टर ने तुरंत अन्य आरक्षित कर्मचारियों को तैनात कर दिया। ईवीएम के मामले में ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थित वार्डों में ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका है। इस संबंध में वह भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के समक्ष शिकायत करेंगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र महाजन ने ईवीएम गड़बड़ी को लेकर एक पत्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल को भेजा है और इसकी नक़ल सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र महाजन द्वारा की गई शिकायत में पुरूफ रीडिंग के अभाव में वह मीडिया की आलोचना का शिकार हो गए हैं, हालांकि त्रृटि नज़र चूक का परिणाम है लेकिन शब्दों के कारण अर्थ का अनर्थ हो गया है। मतदान के दौरान ग्राम फतेहपुर में भाजपा और शेरा भैया के समर्थकों के दरम्यान विवाद होने के समाचार हैं। वहीं शिकारपुरा में शहज़ाद नूर और सलीम लखपति के मध्य हुआ विवाद शिकारपुरा थाना पहुंचने के समाचार हैं। उधर बिरोदा में भाजपा शिवसेना कार्यकर्ताओं के मध्य विवाद होने के कारण पुलिस द्वारा शिवसेना कार्यकर्ता भूषण पाठक को पुलिस थाने ले गई, ऐसे समाचार भी प्राप्त हुए हैं। लोकतंत्र के इस महान पर्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी जागरूकता देखने को मिली। दाउदपुरा क्षेत्र से एक बारात महाराष्ट्र के मलकापुर जाने वाली थी, लेकिन दुल्हे और परिवार द्वारा मतदान के बाद ही बारात का प्रस्थान किया गया और वधु पक्ष को सूचित किया गया कि लगन (निकाह) तीन घंटे विलंब से होगा। ईवीएम गड़बड़ी के साथ कई लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं होने के साथ लायंस क्लब के सक्रिय सदस्य एंव व्यापारी सतीश अग्रवाल का नाम वोटर लिस्ट से गायब था। उनका नाम मृतक की सूची में था, जिस के कारण वह मतदान से वंचित रहे। कलेक्टर और एसपी ने जहां पल पल की खबरों पर नज़र रखी वहीं खरगोन रेंज के डीआईजी ने भी बुरहानपुर पहुंच कर मतदान केंद्रों और क़ानून व्यवस्था का निरीक्षण किया। समस्त उम्मीदवारों सहित सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने अपने गृहनगर शाहपुर के सावता माली वार्ड में मतदान किया। इस तरह अब 10 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। चूंकि आज़ाद उम्मीदवार स्वामी पुष्करानंद जी महाराज ने अर्चना चिटनिस दीदी के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है लेकिन बैलेट पेपर में उनका नाम 6 वें स्थान पर प्रकाशित है। अब ताजपोशी के लिए ईवीएम 11 दिसंबर को ताजपोशी के लिए पुनः खुलेगी। तब जनता के रहस्य पर से पर्दा उठेगा। तब तक अनुमान और क़यास का दौर जारी है और जारी रहेगा। अपने इस क़यास के तहत पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र महाजन को हार पहनाकर भावी विधायक की अग्रिम बधाई भी दे दी है। वहीं समाचार है कि इक़बाल चौक मंडी चौराहे पर जनता ने शेरा भैया को मिठाई खिलाकर विधायक की मुबारकबाद दे दी है, लेकिन इस सब के दरम्यान हमारी सब की दीदी भी अपनी जीत के लिए विश्वास के साथ पूर्णतः पुर उम्मीद हैं। लेकिन ताज तो एक ही की क़िस्मत में है, जो 11 दिसंबर को पहनेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading