मुस्लिम आरक्षण की मांग को लेकर जमियत उलमा ए हिंद ने किया धरना प्रदर्शन | New India Times

मकसूद अली, ब्यूरो चीफ यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

मुस्लिम आरक्षण की मांग को लेकर जमियत उलमा ए हिंद ने किया धरना प्रदर्शन | New India Times

जमीयत उलेमा ए हिन्द द्वारा मुस्लिम समाज को आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर यवतमाल जिलाधिकारी कार्यालय के समीप तिरंगा चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

राज्य सरकार ने 5 प्रतिशत आरक्षण को रद्द किया हुआ है जिसे लागू करने की मांग की गई है और चेतावनी दी गयी है कि यदि 5 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन किया जायेगा। मराठाओं को तो आरक्षण देने का निर्णय मौजुदा सरकार ले रही है किंतु पिछडेपन की बुनियाद पर मुंबई हाईकोर्ट ने शिक्षा के क्षेत्र में मंजूर 5 प्रतिशत आरक्षण के अध्यादेश को कानून में परिवर्तित नही करने से मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है जिसके चलते इस मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय ने आक्रमक रुख अखतीयार किया है ऐसा प्रतिपादन जमियत के जिला सचिव मुफ्ती एजाज ने किया है। राज्य सरकार ने मुसलमांनो को तुरंत आरक्षण देना चाहीये अन्यथा मुसलमान संवैधानिक मार्ग से सडको पर प्रदर्शन करने उतरेगा।

मुस्लिम आरक्षण की मांग को लेकर जमियत उलमा ए हिंद ने किया धरना प्रदर्शन | New India Times

मुस्लिम समाज शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक दृष्टी से कितना पिछडा हुआ है इस की रिपोर्ट जस्टिस राजेन्द्र सच्चर समिती,महमुदुर्ह्मान कमिटी, रंगनाथन मिश्रा आयोग आदि के माध्यम से समय समय पर सरकार के समक्ष रखी जा चुकी है इसलिए मुसलमानों को राष्ट्र के मुख्य प्रवाह में लाने के लिये, मुस्लिम समाज को 5 प्रतिशत आरक्षण देना ये समय की मांग है। अन्य सभी मागासवर्गीय समाज को आरक्षण दिये जाने का जमियत ने सदैव स्वागत ही किया है किंतु मुस्लिम समाज को आरक्षण नही दिये जाने से मुस्लिम समाज पर ये अन्याय है। इस धरना प्रदर्शन में विविध संंगठनाएं सहभागी हुई।

मुस्लिम आरक्षण की मांग को लेकर जमियत उलमा ए हिंद ने किया धरना प्रदर्शन | New India Times

जमीयत के शिष्टमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र देशमुख के माध्यम से ज्ञापन उक्त अवसर पर जमीयत के जिले के
पदाधिकारी, मौलवी याकूब, मौलवी शारिक, मौलवी फजलुर्रहमान, हाफ़िज़ ज़ुबैर, जिया मिनाई अडव्होकेट जयसिंग चव्हाण,एमपीजे के जीलाध्यक्ष प्रा.सय्यद मोहसीन, जावेद अन्सारी मित्र मंडल ,अडव्होकेट इम्रान देशमुख, डॉ.इर्शाद खान, जमील पटेल, जमियत के शहर सचिव वसीम खान व मुस्लिम समाज के विविध क्षेत्र में सक्रिय मान्यवर नागरिक युवक शामिल थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading