नदी से बाहर निकलकर ग्रामीण के घर में घुसा मगरमच्छ, मची आफरा तफरी | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

नदी से बाहर निकलकर ग्रामीण के घर में घुसा मगरमच्छ, मची आफरा तफरी | New India Times

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी जिले में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक मगरमच्छ नदी से बाहर निकल कर पास के गांव में एक ग्रामीण के घर में घुसकर बैठ गया। जब घर वालों की नजर उस पर पड़ी तो वहां अफरातफरी मच गयी, जिसकी जानकारी होने पर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी और ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गयी जिससे मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ कर नदी में छुड़वाया। मगरमच्छ के घर में घुसने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है
दरअसल इन ग्रामीणों की दहशत वाजिब ही है क्योंकि जिस तरह से वन्यजीव जंगलों नदियों को छोड़कर आबादी की ओर रूख करने लगे हैं और आये दिन वन्यजीवों के द्वारा इसानों पर हमला करने की घटनायें सामने आ रहीं हैं जो हमारे लिये किसी बड़े खतरे की ओर संकेत दे रहें हैं कि हमसे कहीं न कहीं भारी चूक हो रही है जो हम वन्यजीवों के बडें दुश्मन भी बनते नजर आ रहें हैं। इसी के चलते लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के ही तहसील निघासन के ग्राम बोधिया खुर्द में नदी से निकलकर एक मगरमच्छ गांव के ही रामचन्द्र के घर में घुसकर बैठ गया। जब घरवालों की नजर घर में बैठे मगरमच्छ पर पड़ी तो वहां दहशत के चलते अफरा तफरी मच गयी आवाजें सुनकर घर में भारी भीड़ जमा हो गयी ।ग्रामीणों के द्वारा मझगयी वन रेंज के वन अधिकारियों को सूचना दी गयी ।जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर नदी में छुड़वाया ।फिलहाल घर में मगरच्छ के निकलने से ग्रामीणों के चेहरे पर डर और दहशत के निशान साफ दिखाई देने लगे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading