नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

मुख्य धारा का मीडिया लालच के कारण ख़ामोश हो जाता है तब समाज अपना माध्यम खुद बना लेता है। आपले सरकार सेवा केंद्र और उनके आड़ मे चलाए जा रहे गैर कानूनी ऑन लाइन सेवा केंद्रों द्वारा की जा रही जनता की आर्थिक लूट को लेकर New India Time’s ने तीन खोजी रिपोर्ट प्रकाशित की। इन्हीं रिपोर्ट का संज्ञान लेकर समाजवादी पार्टी ने राजनीतिक मंच पर आपले सरकार के खिलाफ सबसे पहले मोर्चा खोल दिया है। मिनी बारामती जामनेर के तहसीलदार नानासाहब आगले को ज्ञापन सौंप कर समाजवादी ब्लॉक प्रमुख रऊफ शेख ने आपले सरकार की लुट खसोट की शिकायत करी। आगले ने आश्वस्त किया कि सभी सेवा केंद्रों को नोटिस जारी कर आदेशित किया जाएगा कि सेवाओ का रेट बोर्ड दुकान के बाहर लगाए। प्रतिनिधि मंडल में तनवीर बागवान ज़ाकिर बागवान रहमान शेख हामिद शेख मौजूद रहे।

विदित हो कि सरकारी विभागों से संबंधित सभी प्रमाणित दस्तावेजी सेवाओ जैसे 7/12 , जन्म मृत्यु दाखिला , नॉन क्रीमीलेयर , क्रीमीलेयर , जाती, निवासी प्रमाणपत्र , इनकम प्रमाणपत्र समेत सैकड़ों कागजातों के लिए सरकार ने वाजिब शुल्क फिक्स कर दिया है। पंजीकृत आपले सरकार सेवा केंद्र और गैर कानूनी तरीके से चलाए जा रहे e seva सेंटर ग्राहकों से तीन चार गुना पैसा ऐंठ रहे हैं। इस प्रकार से सारे महाराष्ट्र में जनता का खुले आम आर्थिक शोषण किया जा रहा है। रऊफ शेख ने जनता से अपील की है कि जब भी वो ऑनलाइन सेवा का लाभ ले तब दुकानदार से उस सेवा का सरकारी दर पूछे और उतना हि पैसा केंद्र वाले को अदा करें। शेख के मुताबिक किसी भी सेवा का निर्धारित शुल्क 25 से 50 रुपए से अधिक नहीं है।
700 छात्रों ने दिए मंथन के पेपर: पहली कक्षा से आठवी तक के लिए महाराष्ट्र राज्य स्तरीय मंथन परीक्षा का सफलतापूर्व आयोजन किया गया। लार्ड गणेशा स्कूल मे 700 छात्रों ने प्रश्नपत्र हल किए। आदर्श कोचिंग सेंटर के गिरीश नेमाड़े सर ने प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.