अतीश दीपंकर ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि, बिहार में 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है, लेकिन उतना नौकरी और रोजगार इन 20 वर्षों में नहीं दिया गया, जितना कि तेजस्वी ने महागठबंधन सरकार के माध्यम से 17 महीने में देने का कार्य किया।
उन्होंने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का पक्ष लेते हुए कहा कि, महागठबंधन सरकार में तेजस्वी ने साढ़े 5 लाख के करीब नौकरियां दी और 3: 50 लाख रिक्तियां छोड़ कर आए, जिसे कि, अब तक उसे भरा नहीं गया है।
आरजेडी के बिहार प्रवक्ता श्री अहमद ने बिहार सरकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बिहार सरकार नौजवानों की नौकरी और रोजगार के साथ खिलवाड़ कर रही है। कहीं ना कहीं नौजवानों के भविष्य को रसातल में ले जाने का लगातार प्रयास चल रहा है।
आरजेडी प्रवक्ता श्री अहमद ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, बिहार में नफरत फैलाने वाले लोगों में बिहार सरकार शामिल है जो नहीं चाहते हैं कि नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिले।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.