जनपद सीईओ के कार्य रोकने के बाद भी किया गया गुणवत्ताहीन नाली निर्माण कार्य | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

जनपद सीईओ के कार्य रोकने के बाद भी किया गया गुणवत्ताहीन नाली निर्माण कार्य | New India Times

सागर जिले की देवरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपरिया पाठक जो लगातार भ्रष्टाचार में चर्चा में बनी रहती है जिसमें भ्रष्टाचार की नींव रखने वाले सचिव सरपंच एवं सहायक सचिव  जिन लापरवाही करने वालों पर जिला से जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण इनके हौसले बुलंद बने हुए हैं कुछ समय पहले बूढ़ी मुआर में मेन रोड से नदी कि ओर सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य करके भ्रष्टाचार किया गया उसके बाद पिपरिया पाठक के टपरिया एरिया में करीब ढाई सौ मीटर दूरीपर जगदीश कुर्मी से लेकर तालाब तक करीब 9 से 10 लाख की लागत से मनरेगा योजना की राशि से जो नाली निर्माण किया गया है।

जनपद सीईओ के कार्य रोकने के बाद भी किया गया गुणवत्ताहीन नाली निर्माण कार्य | New India Times

वह पूर्ण रूप से गुणवत्ताहीन कार्य किया गया जिसके संबंध में जनपद पंचायत सीईओ से बात की गई थी तो उनके द्वारा जांच के लिए पत्र लिखकर निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया था मगर उसके बाद भी जनपद सीईओके विना डर के खुले आम सचिव सरपंच एवं सहायक सचिव द्वारा गुणवत्ताहीन नाली का निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया और नाली निर्माण का कार्य जारी रखा इसके साथ ही पूरे निर्माण कार्य ग्राम के नहीं लगाकर देवरी के मजदूर से कार्य कराया गया जो जिन मजदूर में 2 नाबालिग  17 वर्ष के बच्चे से भी मजदूरी कराई गई जो शासन के नियम विरुद्ध है अब देखना यह है की जनपद सीईओ के आदेश का उल्लंघन करने के बाद भी इन लापरवाह लोगों पर क्या वरिष्ठ अधिकारीयों दुबारा क्या कार्यवाही होती है या पूरे मामले को बंद बस्ते में डालकर पूरा मामला रफा दफा कर दिया जाएगा।

इनका कहना है: आपसे जानकारी प्राप्त हुई है पूरे मामले से जनपद सीईओ को अवगत कराता हूं नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है तो नोटिस जारी कर जाँच कराई जाएगी अनियमितता  पाई जाने  पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विवेक के व्ही सीईओ जिला पंचायत सागर

गुणवत्ता हीन नाली निर्माण कार्य करने पर नोटिस जारी किया गया था इसके बाद भी यदि निर्माण कार्य किया जा रहा है तो उसकी वसूली की जाएगी।

By nit