मैहर जिले में धान पंजीयन में फर्जीवाड़ा आया सामने, मृत महिला का नाम पंजीयन में शामिल | New India Times

मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:

मैहर जिले में धान पंजीयन में फर्जीवाड़ा आया सामने, मृत महिला का नाम पंजीयन में शामिल | New India Times

मैहर जिले में सिकमी वाली जमीनों के नाम पर बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है यहां फ़र्ज़ी तरीके से सहकारी विपरीत अमरपाटन द्वारा फर्ज़ीवाड़ा किया गया है पटेल युवक के पंजीयन में मृत महिला का नाम शामिल कर दिया गया इतना ही नहीं दर्जन भर भूमि को सिकमी के जगह स्वयं बता दिया गया है सहकारी विपरण द्वारा बड़ा फर्ज़ीवाड़ा का ये मामला अमरपाटन से सामने आया है, हालांकि की स्थानीय प्रशासन ने जानकारी के बावजूद चुप्पी साध रखी है।

पुष्पेंद्र पटेल निवासी जारियरी ने अपने पंजीयन में 14 साल पहले मृत हुई महिला का नाम भूमि में दर्ज करवाया इतना ही नही सभी भूमि को सिकमी के जगह स्वयं कर दिया गया इस पूरे मामले पर स्थानीय राजस्व अमले की भी भूमिका संदिग्ध है क्योंकि भू स्वामी की मौजूदगी में पंजीयन की कार्यवाही की जाती हैं। कुल मिलाकर देखा जाए धान खरीदी शुरू होते ही मैहर में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

By nit