रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर रोटरी क्लब अपना तत्वावधान में अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी एवं रोटेरियन डॉ.किशोर नायक सी बीएमओ डॉ. विनोद नायक, डॉ वसीम शेख, के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर एवं पडवाल हॉस्पिटल मेघनगर मे रोटरी क्लब अपना ने महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गर्भवती महिलाओं को रोटेरियन राजनीश जायसवाल के सहयोग से निःशुल्क टॉनिक फेरिप्लेक्स, लाइजिन, सिग्नो कैल्शियम की दवाईया वितरण की गई। रोटरी क्लब अपना के डॉक्टर किशोर नायक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया के यह दवाइयां गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद है यह तीन तरह की दवाइयां दी जा रही है।

जिसमें फेरिप्लेक्स मिक्स्ड बेरी विटामिन बी कॉम्प्लेक्स सिरप एक प्राकृतिक और स्वस्थ पेय है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और ऊर्जा प्रदान करने में मदद करता है। दूसरी लाइज़िन सिरप विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, मिनरल्स और लाइसिन का मिश्रण है। लाइज़िन में बी-विटामिन में थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन/नियासिनमाइड, विटामिन बी6, विटामिन बी12, फोलिक एसिड और पैंटोथेनिक एसिड शामिल हैं। लाइज़िन सिरप में मौजूद विटामिन और मिनरल्स प्रतिरक्षा कार्यों को बढ़ाते हैं। महीलाओं के शारीरिक विकास के लिए सहायता प्रदान करते हैं। लाइज़िन संक्रमणों के प्रति शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी बेहतर बनाता है।

तैयारी में मौजूद एल-लाइसिन भूख बढ़ाता है और विकास में सहायता करता है। लाइज़िन सिरप को विटामिन की कमी के विकार के लिए एक रोगनिरोधी और/या चिकित्सा के रूप में संकेत दिया जाता है गर्भावस्था, पुरानी बीमारी और अनुशासनहीन जीवनशैली में आम है। मांसपेशियों को संचालित करता है। रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर एवं पडवाल हॉस्पिटल में 80 गर्भवती महिलाओं की जांच के बाद दवाईयां वितरित की गई।
रोटरी क्लब अपना के रोटेरियन भारत मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गर्भवती माता के लिए दवाई हमारे रोटेरियन साथी रजनीश जायसवाल के माध्यम से हमें प्राप्त हुई है और अभी हमने एक माह की खुराक दी है और बाद में भी और दवाई रोटरी क्लब के माध्यम से दी जाएगी इस अवसर पर पत्रकार रहीम शेरानी, फारूक शेरानी, एवं रोटेरियन साथी हॉस्पिटल का स्टाफ भी उपस्थित था।
