रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/प्रियेश पडियार, झाबुआ (मप्र), NIT:

ग्राम पंचायत ढाढनिया घनघोरिया फालिया में पुलिया निर्माण का पुजा पाठ कर विधि विधान से भुमि पुजन किया गया। मेघनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत ढाढनिया घनघोरिया फालिया में मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुणीया ने ग्राम वासियों की समस्यायों को देखते हुए पुलिया निर्माण की स्वीकृत देकर पुलिया निर्माण का उद्घाटन पूजा पाठ कर किया।

ग्रामीणों ने बताया के हम वर्षा से परेशानीयों का सामना कर रहे थे फिर हमनें हमारी समस्याओं से मेघनगर जनपद अध्यक्ष को अवगत कराया जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुणीया ने पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृति दी।

बरसात के मौसम में भी बड़ी दिक्कतें आती थी स्कूल जाने वाले बच्चें और मवेशियों को भी परेशानी थी हमारी मांग एवं समस्याओं को देखते हुए मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुणीया ने थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया के साथ ढाढनिया पहुंचकर लाखों के पुलिया निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
गांव वासियों ने क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुणीया कांग्रेस नेता मुकेश मुणिया, सोसाइटी अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, का स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सक्का भुरिया, उपसरपंच श्रीमती उषा भूरिया, सचिव मनोहर भूरिया, रोजगार सहायक राकेश भूरिया, सरपंच पती दुबलिया भूरिया, तडवी बल्लू भुरिया, फतीया वसुनिया, दिपा वसुनिया, सामा भुरिया, मनसु भुरिया, पप्पू भुरिया, गोर चन्द सिंगाड़िया, मनसु परमार, बापु डामोर, अपेश बबेरिया, खंड पंचायत अधिकारी महेंद्र भाबर, उपयंत्री माइकल डोडियार, आदी की उपस्थित में विधी विधान से पुजा पाठ कर भुमि पुजन किया ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.