शमसुद्दोहा, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर (यूपी), NIT:
15 नवम्बर कैंम्पियरगंज क्षेत्र के अंतर्गत बादशाहपुर में इफको के तत्वावधान में किसान स्कूल के अंतर्गत मजरा हरनाथपुर में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। हरनाथपुर में धान की फसल पर ACZ के तहत एक प्रक्षेत्र प्रदर्शनी लगाया गया। जिसमें फसल पर नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी एवं सागरिका तरल का प्रयोग और धान फसल की कटाई की गई एवं पैदावार बढ़ाने की विशेष जानकारी कृषकों को दिया गया। कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि लालू यादव, इफको क्षेत्र प्रबंधक कौशिक कुमार पाण्डेय, रामसूरत प्रसाद, एवं गाँव के सम्मानित किसान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.