वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
धीरे-धीरे शबाब की ओर बढ़ता जा रहा है लखीमपुर का ऐतिहासिक दशहरा मेला 2024। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में आज सातवें दिन पंजाबी संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गया। पंजाबी सुर संगीत के ताने बाने से सुसज्जित इस कार्यक्रम में गीतों एवं नृत्य से पंजाबी संस्कृति प्रदर्शित की गई, जिसका हज़ारों की तादाद में उमड़े जनसैलाब ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए पंजाबी प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन किया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्षा डॉक्टर इरा श्रीवास्तव, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शरद वाजपेयी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार नंद कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि अजमानी पब्लिक स्कूल प्रबंधक गुरजीत कौर अजमानी, अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस सुरमयी कार्यक्रम शुभारंभ नगर के सेवियों के सम्मान के साथ हुआ।
उद्घाटन सत्र का सफल संचालन समाजसेवी कविह्र्दयी राममोहन गुप्त ने बेहद खूबसूरत अंदाज़ में किया। समाजसेवियों को सम्मानित कर उन्हें ऊर्जित करते हुए सामाजिक विकास की भावना को बढ़ावा देने सम्बंधी पालिकाध्यक्षा डॉक्टर इरा श्रीवास्तव द्वारा डाली गई परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर खीरी युवा संभाग के अध्यक्ष सुधाकर लाला, गूंज संस्था के अध्यक्ष राजकुमार सक्सेना, सरदार पुरुषोत्तम सिंह, अजमानी, रश्मि वाजपेयी को सहयोगी सम्मान से विभूषित किया गया।
तदोपरांत अमृतसर पंजाब से आये कुलदीप गिल रमनदीप गिल एंड टीम ने पंजाबी संस्कृति में अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से उपस्थित पंजाबी संगीत प्रेमियों के जनसैलाब को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति पर करतल ध्वनि से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। ज्यों ज्यों रात बढ़ी पंजाबी प्रतिभाओं के थिरकते कदमो एवं सुरीले गायन ने समा बांध दिया। इस पंजाबी सुरमयी सम्मेलन का संयोजन विक्रम गुप्ता, रवींद्र रावत, मनोज कुमार ने बड़ी खूबसूरती के साथ किया।
इस अवसर पर मेलाध्यक्ष मनोज राज, सहयोगी मेलाध्यक्ष श्वेता शर्मा, पिंकी देवी, मेलाधिकारी इंजीनियर अमरदीप मौर्या, सहायक मेलाधिकारी मुरारी लाल सूर्यवंशी, रवींद्र रावत, सभासद बजरंग शर्मा, दीपक रस्तोगी, अनूप कुमार शुक्ला, शिव किशोर अवस्थी, विनोद गौतम, दुर्गेश वर्मा, शौर्य सक्सेना, प्रशांत लाला, अनूप श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.