रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झकनावदा गरबा महोत्सव के 8वें दिन स्थानीय पत्रकार संघ झकनावदा के मनीष कुमट, संजय व्यास, जितेंद्र राठौड़, नारायण राठौड़, शुभम कोटडिया, चंद्रशेखर राठौर आदि मौजूद पत्रकारों ने मातारानी को चुनर चढ़ाई एवं महाआरती उतारी।
किया गया शस्त्र पूजन
नवदुर्गा पंडाल में नवरात्रि के 8वें दिन बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ त्रिवेदी, मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती संगीता त्रिवेदी, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका सुश्री दीपिका गवली, प्रखंड मंत्री राम भाई साहब, श्रीमती आरती राठौर का समिति के द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। बाद पंडाल में सभी ने शस्त्र की पूजन की। तो वही संगीता त्रिवेदी ने शस्त्र पूजन का महत्व बताते हुए। सभी माताओं बहनों को दुर्गावाहिनी से संगठन से जुड़ने की बात कही व कहा की समय के हिसाब से अब महिलाओं को भी रानी लक्ष्मीबाई के जैसे शस्त्र उठाना पड़े तो उसकी तैयारी अभी से होना चाहिए। स्थानीय बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दुर्गा वाहिनी ने शस्त्र गरबा नृत्य का किया प्रदर्शन
गरबे में महिलाओं ने रेड कलर की वेशभूषा में गरबा नृत्य किया। तो बालिकाओं ने दुर्गा वाहिनी की ड्रेस सफेद सलवार सूट एवं केसरिया चुन्नी में हाथ में तलवार शस्त्र आदि लिए गरबा नृत्य किया। गरबे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
प्रसादी एवं केसरिया दूध का किया वितरण
गरबा महोत्सव आयोजन में श्रेणिक कोठारी,जितेंद्र राठौड़,नारायण पटेल,परीक्षित सिंह राठौर,गौरव अग्रवाल,राजेश कांसवा,रमिला बामनिया…लाभार्थियों द्वारा केसरिया दूध का वितरण किया गया।
अच्छा गरबा नृत्य करने वाली 21 माताओं- बहनों को किया पुरस्कृत
नवरात्रि के आठवें दिन गरबे में बेस्ट प्रदर्शन करने वाली सृष्टि माली, अर्चना चौहान, दीपिका पवार, पूजा निनामा, भाग्यश्री सोलंकी, पूजा प्रजापत, पायल जोशी, सलोनी प्रजापत, तानिया सेठिया, कुमकुम कोठारी, अर्चना राठौड, आयुषी राठौड, मुस्कान लछेटा, प्रतिभा प्रजापत, सुनीता राठौड, काजल अरोड़ा, ज्योति राठौड़, सोनू प्रजापत, खुशी राठौड आदि को पांच दिवसीय पुरुस्कार लाभार्थी मनीष कुमट,संजय व्यास,गोपाल सोनी,नमन पारलेचा, शुभम कोटडीया, हितेश राठौड़ (पप्पू) की और से श्रीमती संतोष आरोड़ा एवं श्रीमती भानपुरिया के हाथो समस्त माताओं बहनों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन का संचालन सरक्षक हेमेंद्र जोशी ने किया। इस अवसर पर झाबुआ से पधारे श्रीराम शर्मा, मनोहर सिंह राठौर सेमलिया,प्रोफेसर सुनील मिस्त्री उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.