मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
राज महिला आयोग की सदस्य श्रीमती पुष्पा पांडे ने जिला कारागार का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान रसोई में साफ सफाई, राशन की गुणवत्ता तथा महिला बैरक में निरुद्ध महिलाओं से बातचीत कर 55 महिला बन्दी से उनका हाल-चाल जाना तथा जेल में तीन बच्चे जो कि अध्ययन रख पाए गए तथा जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा भी मौजूद रहे, सदस्य राज्य महिला आयोग ने 1 बजे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।
सदस्य ने शिक्षा ग्रहण कर रही बालिकाओं के क्लास रूम में जाकर प्रत्येक क्लास का निरीक्षण कर बालिकाओं को दी जा रही सुविधा के विषय में बालिकाओं से बातचीत की एवं बालिकाओं से संबंधित समस्त पत्रावलियों का भी अवलोकन किया गया तथा प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा भी मौजूद रहे।
सदस्य महिला आयोग श्रीमती पुष्पा पांडे एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अपराजिता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय बाल ग्रह बालक एवं शिशु ग्रह का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बालकों को दी जा रही सुविधा के विषय में सदस्य द्वारा जानकारी प्राप्त की गई तथा राजकीय बाल ग्रह बालक की रसोई व राशन की गुणवत्ता को भी परखा गया और बालकों को ड्रेस, मिष्ठान एवं फल वितरण कर संस्था में चिलौआ ग्राम पंचायत के अंशुल मिश्रा द्वारा ले गए ड्रैगन फूड के पौधे का पौधारोपण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता तथा अकाउंटेंट अतुल अग्रवाल प्रभारी अधीक्षक राम विनय यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती पुष्पा पांडे द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए संचालित वन स्टाफ सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जिला बाल संरक्षण इकाई का भी निरीक्षण किया गया बन स्टाफ सेंटर में 12 संवासिनी निवासरत पाई गई वन स्टाफ सेंटर में निवासरत महिलाओं एवं बालिकाओं को दी जा रही सुविधा के विषय में महिलाओं एवं बालिकाओं से बात की गई तथा चाइल्ड लाइन द्वारा किए जा रहे बाल हित में लिए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक अभिलेखों का भी परीक्षण किया।
सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती पुष्पा पांडे ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के निरीक्षण भवन में महिलाओं से संबंधित शिकायतों को सुना तथा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए की महिलाओं का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी व्यक्ति ऐसा करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता तथा अकाउंटेंट अतुल अग्रवाल प्रभारी अधीक्षक राम विनय यादव, वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी श्रीमती नमिता यादव व अन्य स्टाफ,चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विनय शर्मा तथा अन्य स्टॉप जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी निकेत कुमार सिंह तथा काउंसलर प्रतिभा मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.