आकांक्षी विकासखण्ड की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

आकांक्षी विकासखण्ड की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन | New India Times

झाबुआ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एस बघेल द्वारा आकांक्षी विकासखंड रामा, राणापुर, थांदला एवं मेघनगर की समीक्षा बैठक ली गई।

समीक्षा बैठक स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सुधार एवं गति लाने हेतु आयोजित की गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समझाइश देते हुए निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गर्भवती माता की ट्रेकिंग करके प्रथम त्रैमास में पंजीयन करवाएं तथा उसकी चार एएनसी जांचे भी अनिवार्य रूप से करवाएं ताकि गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया जा सके।

30 वर्ष के अधिक सभी महिला पुरुष की एनसीडी स्क्रीनिंग आगामी 03 दिवस में शत प्रतिशत पूर्ण कर हायपरटेंशन एवं डायबिटीज के मरीजों को उपचार एवं फ़ॉलोअप सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

संभावित टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग कर जाँच एवं उपचार प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विभिन्न पोर्टल पर शत प्रतिशत एंट्री करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले की टीम, बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, सेक्टर सुपरवाइजर, सीएचओ एवं एएनएम उपस्थित थी।

By nit