मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सभी धर्म शास्त्रों में किसी मरीज़ की तीमारदारी करना, उसे देखने जाना या उसकी कुशलक्षेम जानना पुण्य और इंसानियत का काम माना जाता है। इसी इंसानियत के फ़र्ज़ को निभाते हुए बुरहानपुर के एक्टिव मीडिया ग्रुप के सक्रिय जांबाज़ पत्रकार संजय दुबे ने ठेला लगाकर लोधीपुरा में सब्ज़ी बेचने वाले सैयद सिद्दीक आलम की तीमारदारी (कुशलक्षेम) के लिए क़िला स्थित उनके निवास पर अपने परिवार के साथ पहुंच गए।
सब्जी बेचने के लिए सैय्यद सिद्दीक़ आलम किले से लोधीपुरा जाते थे। लेकिन उनके बीमार पड़ने और ठेला ना लगाने की जानकारी मिलने से मानवता प्रेमी संजय दुबे, दिल से इतने आहत हुए कि वे परिवार सहित उन्हें देखने उनके किला स्थित निवास पहुंच गए। दयालु मयालु संजय दुबे ने सब्ज़ी वाले चाचा की अच्छी खासी मदद भी की। पत्रकार सैयद सलीम आलम द्वारा इस की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देने पर पत्रकार संजय दुबे की सर्वत्र प्रशंसा और तारीफ हो रही है।
