वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सीएमओ डा० संतोष गुप्ता द्वारा 20 सितम्बर की देर शाम करीब 07:45 बजे औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आर्थोपेडिक सर्जन डा० फैजल, स्टाफ नर्स हरजीत सिंह व स्टाफ नर्स हिना खान उपस्थित मिली। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि डा० आरएम गुप्ता कोर्ट साक्ष्य हेतु गए थे व डा० एचआर वर्मा दिन में ड्यूटी पर थे। ओपीडी रजिस्टर को देखने पर पाया गया कि दिनांक 19 सितम्बर को कुल 62 मरीज व दिनांक 20 सितम्बर को 53 मरीज देखे गए थे माह अगस्त में 39 मरीज व माह सितम्बर में अब तक 28 मरीजों को भर्ती कर उपचार दिया गया था परंतु चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर नहीं बनाया गया था।
कार्यरत कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर न उपलब्ध कराये जाने पर सम्बन्धित को तत्काल ड्यूटी रोस्टर बनाते हुए चस्पा किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ट्रामा सेन्टर में वर्तमान में दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में ई०डी०एल० की सूची भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। जिसके बाद वह ट्रामा सेन्टर ओयल के भवन में पहुंचे जहां कि साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नही है तथा परिसर में पर्याप्त रोशनी भी नही थी। इस संबंध में उन्होंने सम्बन्धित को एक सप्ताह के भीतर रोशनी की व्यवस्था कराये जाने के साथ ही नियमित साफ-सफाई व बेडो पर बेडशीट नियमित तौर पर बदले जाने सम्बन्धी कार्य का अनुश्रवण किये जाने के निर्देश दिये गये।
Yub 109-24 (डा० संतोष गुप्ता ) मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर खीरी
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी
पत्रांक-मु०चि०अ०/ निरीक्षणआख्या/2024-25/
प्रतिलिपि-निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही प्रेषित।
दिनांक- 09.2024
1. अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लखनऊ मण्डल लखनऊ।
2. जिलाधिकारी, लखीमपुर खीरी।
3. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ट्रामा सेन्टर ओयल, खीरी।
