नगर परिषद द्वारा किया गया स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का आयोजन | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

नगर परिषद द्वारा किया गया स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का आयोजन | New India Times

मेघनगर स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर नेहा मीना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर मुकेश सोनी से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा के नेतृत्व में पीएम कन्या परिसर में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया।

सर्व प्रथम तीन दोस्तों के बीच स्वच्छता संवाद पर कु. रूचि लोधी, कु. चारूल पांचाल, कु. सबीहानूर पठान, द्वारा प्रस्तुति दी गई। माता एवं पुत्री के बीच स्वच्छता संवाद पर कु. पूजा तेली तथा कु. संध्या बसोड़ द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई। उसी कड़ी में अध्यापक एवं छात्राओं के बीच स्वच्छता संवाद पर विद्यालय की छात्राओं तथा माध्यमिक शिक्षक सुश्री अभिलाषा शर्मा द्वारा स्वच्छता को लेकर प्रस्तुति दी गई।

स्वच्छता संवाद कार्यक्रम के दौरान दिनेश दिवाकर, पी टी आई जोसफ मावी, सुश्री अभिलाषा शर्मा, श्रीमती ज्योति वसुनिया, माध्यमिक शिक्षक एस.आई.रावत व अन्य नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे। मेघनगर वार्ड नंबर 09 में पुलिस थाना परिसर में टी, आई, के,एल. वरकड़े, अपने स्टॉप के साथ स्वच्छता श्रम दान में सम्मिलित हुए उसी प्रकार वार्ड क्रमांक 10, में भी सामूहिक श्रमदान किया गया।

By nit