ग्राम बरुनाला में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविरों का किया गया आयोजन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

ग्राम बरुनाला में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविरों का किया गया आयोजन | New India Times

आयुष विभाग द्वारा जिले में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविरों का आयोजन सतत् रूप से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आयुष्मान आरोग्य मंदिर असीर द्वारा गुरूवार को ग्राम बरुनाला के प्राथमिक शाला में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित रहा। जिला आयुष अधिकारी बुरहानपुर डॉ. कविता गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, आयुष टीम द्वारा शिविर के माध्यम से 52 रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निःशुल्क औषधि वितरित की गई। पोषण माह के अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए औषधियों का वितरण भी किया गया।

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाये जा रहे है।
इसी श्रृंखला में ग्राम साईखेड़ा खुर्द में निःशुल्क आयुर्वेद रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर के माध्यम से 121 मरीजों का उपचार करते हुए उन्हें रोगानुसार औषधियां दी गई। इस दौरान वात रोग, कास, प्रतिश्याय, ज्वर, चर्मरोग इत्यादि रोगों की जांच कर उपचार किया गया। मरीजों का ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन तथा ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई।

शिविर में 52 लोगों की शुगर स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 4 लोगों में शुगर मिली। 34 लोगों की हीमोग्लोबिन जाँच की गई। जिसमें 2 पुरूष एवं 4 महिलाओं में रक्ताप्लता पायी गयी। बीपी संबंधी समस्या 7 मरीजों में मिली। शिविर के दौरान एकीकृत नवीन माध्यमिक शाला साईखेड़ा में योग शिविर भी आयोजित रहा। योग शिविर में 66 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। योगा प्रशिक्षक हर्षल पाटिल तथा योगा सहायक सलोनी ठाकुर द्वारा विद्यार्थियों को योगा कराया गया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, आयुष विभाग से आसिफ इक़बाल, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा इंगले, सहायिका सुनीता मोरे व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

By nit