मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर द्वारा राजस्थानी भवन बुरहानपुर में आहुत की गई। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टांक एवं कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष एवं युथ आइकॉन हर्षित सिंह ठाकुर ने बताया कि चुनाव के समय भाजपा ने किसानों को सोयाबीन के भाव 6 हजार, कपास के भाव 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। केला उत्पादक किसानों को तत्काल बीमा योजना लागू करने की मांग और बुनकरों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार 20/09/2024 को सुबह 10 बजे निकाली जाएंगी जो राजपुरा रोड, डाकवाडी, जयस्तंम, मंडी बाजार से होते हुए शनवारा से कलेक्ट्रेट रोड पर पहुंचकर वहां ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही शहर की समस्याओं को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान बुरहानपुर के पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी, ग्रामीण अध्यक्ष राम किशन पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकर, जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता शेख रुस्तम, युवा कांग्रेस नेता देवेश्वर सिंह ठाकुर, शिव कुमार कुशवाह जैनाबाद, पावरलूम बुनकर संघ रियाज़ अहमद अंसारी एडवोकेट, श्रीमति हर्षराज देवड़ा, आलोक मिश्रा, शेली कीर, किशोर महाजन, शेख़ असगर, अरुण जोशी महाराज, बुरहानपुर कांग्रेस ग्रामीण के नवनियुक्त जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी हेमंत पाटिल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
