गन्ने का भुगतान सीधे कृषकों के बैंक खाते में किया जाए: डीएम | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

गन्ने का भुगतान सीधे कृषकों के बैंक खाते में किया जाए: डीएम | New India Times

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खंडसारी इकाइयों के संचालन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक चीनी आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि खंडसारी इकाइयों द्वारा कृषकों से गन्ना क्रय का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से न करके नगद किया जाता है। खाण्डसारी इकाईयों, कोल्हुओं द्वारा खराब गुणवत्ता की चीनी में गन्ने का रस मिलाकर गुड़ का उत्पादन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चीनी मिलों की तरह ही संचालित खाण्डसारी इकाईयों द्वारा खरीदे जा रहे गन्ने का ई-ट्रांजेक्शन के माध्यम से गन्ना मूल्य भुगतान सीधे कृषकों के बैंक खाते में शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए।

जिला गन्ना अधिकारी के साथ बैठक कराकर, प्रत्येक माह खाण्डसारी इकाई के संचालकों एवं गन्ना कृषकों के मध्य जागरूकता अभियान चलाया जाए। 

खराब गुणवत्ता की चीनी में गन्ने का रस मिलाकर गुड़ का उत्पादन एवं प्रदूषण करने वाली खाण्डसारी इकाईयों, कोल्हुओं का प्रदूषण विभाग एवं एफ.एस.डी.ए. से समन्वय स्थापित करते हुए टीम बनाकर निरीक्षण किये जायें।

By nit