मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ़ अमर्यादित, आपत्तिजनक और हिंसक टिप्पणी करने वाले केंद्र सरकार के मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह और महाराष्ट्र बुलढाणा के विधायक अशोक गायकवाड के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सिटी कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। भाजपा के नेताओं ने न सिर्फ राहुल गांधी को आतंकी कहकर संबोधित किया बल्कि उनके खिलाफ़ हिंसात्मक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने भाजपा के नेताओं के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राहुल गांधी का मुक़ाबला नहीं कर पा रही है और राहुल गांधी से बुरी तरह घबराई हुई है। इसीलिए भाजपा के नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण और इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ़ हिंसक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन वह याद रखें कि उनकी इन गीदड़ भभकी से ना राहुल गांधी डरने वाले हैं और ना हम डरने वाले हैं राहुल गांधी उस परिवार से है जिसने देश की एकता अखंडता और स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। देश भक्ति उनके रक्त में प्रवाहित होती है।
कांग्रेस के प्रवक्ता शेख रुस्तम ने कहा कि राहुल जी आज देश की आवाज़ बन चुके हैं और भाजपा की सांप्रदायिक और नफ़रत की राजनीति के खिलाफ़ सबसे प्रखर आवाज़ हैं। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी डर हताशा में बोखलाकर राहुल गांधी के खिलाफ़ षड्यंत्र करने का काम कर रही है। कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता और नेता इस बात को लेकर बहुत उद्वेलित और चिंतित हैं। क्योंकि ऐसी घृणा फैलाने वाली शक्तियों के चलते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, और राजीव गांधी को शहादत देनी पड़ी है। सत्ताधारी दल का यह राजनीतिक व्यवहार लोकतांत्रिक इतिहास का अशिष्टतम उदाहरण है।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकुटाक के साथ सलीम कॉटन वाला, इंद्रसेन देशमुख, एडवोकेट आसिफ उद्दीन जे शेख, कैलाश यावतकर, ज़िला प्रवक्ता शेख रुस्तम, आशीष भगत, प्रवक्ता एवं अधिवक्ता निखिल खंडेलवाल, पार्षद एहफाज उर्फ़ मज्जू मीर, मोहम्मद हफीज मंसूरी, राकेश खत्री, नूर काजी, डॉक्टर फ़रीद क़ाज़ी, इमरान खान, हर्षित सिंह ठाकुर, देवेश्वर सिंह, सोहराब कुरैशी, अफजल शेख, शेख आरिफ, रहीम अंसारी, फिरोज बेग, सरिता राजेश भगत, मीनाक्षी महाजन, रियाज़ उल हक़ अंसारी, शेख अतीक,मोहम्मद काजिम,असगर शेख, वसीम कुरेशी, आकिब बागवान,जाकिर अंसारी, वसीम बक्श, जमील चौहान, साजिद अंसारी, असलम खान मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.