मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

शाहजहांपुर में ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस में करंट लगने से एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के थाना बंडा के मोहल्ला मुरादनगर में ईद मिलाद-उन-नबी पर निकले जुलूस में टैक्टर ट्राली में लगे साउंड सिस्टम बत्ती के तारों से छूते ही करंट लगने से एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, हादसा होते ही वहां अफ़रा-तफ़री का माहौल पैदा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश एस० व अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल जाना।
एसपी ने बताया की बारावफात के जुलूस में ट्रैक्टर ट्राली पर लगे साउथ सिस्टम हाई टेंशन लाइन की तार से छू जाने से करंट आ गया जिसमें एक ही मौत हो गई व दो घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है।
