जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज जनों का किया स्वागत, मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस, जयस संगठन ने बस स्टैंड पर किया स्वागत | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, झाबुआ/अलीराजपुर (मप्र), NIT:

जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज जनों का किया स्वागत, मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस, जयस संगठन ने बस स्टैंड पर किया स्वागत | New India Times

सामाजिक संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में युवा स्थानीय बस स्टैंड पहुँचे वहाँ पर ईद – ए- मिलाद के अवसर पर मुस्लिम समाज ने शहर के मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला गया। जुलूस का कारवा बस स्टैंड पहुंचने पर जयस संगठन के द्वारा मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों का फूलमालाओं से स्वागत कर ईद-ए-मिलाद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश, महेश चौहान, अंकित किराड़, रामलाल, तेरसिंह, बुचना, विक्की भावसार एवं हिरला तोमर आदि उपस्थित थे।

By nit