मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
अच्छी शिक्षा हासिल कर हर बुराई को अपने से दूर कर समाज को भविष्य में शत प्रतिशत शिक्षित बनाने की दिशा में प्रयास तेज किए जाने चाहिए। शिक्षा के लिए कार्य कर रही संस्थाएं बधाई की पात्र है, संघ लोक सेवा आयोग 2024 की सिविल सेवा परीक्षा की मैरिट लिस्ट में 51 मुस्लिम उम्मीदवारों का चयन प्रसन्नता की बात है। इसे भविष्य के लिए बेहतर संकेत के रूप में देखा जा सकता है। उक्त विचार ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान (खंडवा) ने नीमच ज़िला ईकाई द्वारा पंडित अटल बिहारी वाजपेई सभागृह, टाउन हॉल में आयोजित दूसरे मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
जावद से पधारे मौलाना शोएब मदनी (मदीना यूनिवर्सिटी) द्वारा तिलावत ए कलाम ए पाक से प्रोग्राम का आगाज़ हुआ। प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि कॉउंसलर, देवी अहिलिया विश्व विद्यालय के ओ. एस. डी. एवं इस्लामिया करीमिया कॉलेज इंदौर के प्रोफेसर एम.असद खान थे। आपने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को पोजेक्टर पर कैरियर से संबंधित गाइडेन्स दिया। आधुनिक तकनीक की विस्तृत जानकारी के साथ वर्तमान में हर विषय की मुफ्त ऑन लाईन कोचिंग की लिंक सहित ऑफ लाईन के लिए उत्तम कोचिंग संस्थाओं की जानकारी मुहैय्या कराई। प्रो. असद ने बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। किस क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं है ? इस बारे में भी गाईड किया।
कार्यक्रम में स्थानीय मोटिवेशनल स्पीकर, ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक मो. शाहिद कुरैशी ने इस्लाम में तालीम की एहमियत बताई। उन्होंने क़ुरआन और हदीस की रौशनी में बेहद शानदार तरीके से तालीम कैसे हासिल कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाए ? इस पर अपनी बात रखी । उन्होंने कहा कि अपने मां-बाप की इज़्ज़त करो। पढ़ लिखकर बेहतर परिणाम देकर उनका नाम रौशन करो।
कार्यक्रम को समाज सेवी किशोर जेवरिया, ज़िला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष फ़िरोज़ पठान ने भी सम्बोधित किया। विशेष अतिथि के रूप में नीमच नेत्रालय के डॉ, परवेज़ मंसूरी, एम.ओ.सी. एच. डॉ. जुनैद खान, हज वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय संगठन सचिव हाजी ज़ाहिद खान पठान, जावद शहर क़ाज़ी के पुत्र उपस्थित हुए थे।सोसायटी की ज़िला यूनिट के अध्यक्ष हाजी इलियास खान पठान ने बताया शिक्षा सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षा कक्षा 5,8,10 एवं 12वीं के 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले ज़िले के 150 मेधावी मुस्लिम विद्यार्थियों को फख्र-ए- मिल्लत अवार्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ज़िला यूनिट ने सोसायटी के साथ कांधा से कांधा मिलाकर काम कर रहे सहयोगियों को हम-क़दम अवार्ड और समाज सेवी व तमाम मेहमानों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद, शिक्षक, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयों सहित तक़वा स्कूल का स्टॉफ भी मौजूद था जिन्होंने अंत तक कार्यक्रम में सहयोग किया। सम्मान समारोह के अलावा ज़िला यूनिट ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता, पौधारोपण, एक पेड़ माँ के नाम का भी आयोजन किया था।
कार्यक्रम समाप्ति पर सोसायटी सदस्यों ने पौधारोपण भी किया, कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर शिक्षक मुबारिक पठान ने अपना व्याख्यान पेश किया। कार्यक्रम का संचालन हामिद अख्तर मंसूरी ने किया। इस मौक़े पर ज़िला यूनिट के सईद खान, आज़म खान, हाजी हय्यूम खान, एफ.एम.पठान, मो. साजिद कुरैशी, कयामुद्दीन मंसूरी, इस्लाम तिगाला, आसिफ हुसैन, ज़ाहिद हुसैन, मुबारिक हुसैन, अब्दुल गफ्फार मोमिन, रफीक पठान, साजिद हुसैन, अकरम मेवाफरोश, मुबारिक पठान, फ़िरोज़ मंसूरी आदि मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.