अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा आज मथुरा महानगर में हर जगह जाम की समस्या का हल निकालने के लिए प्रतिनिधि मंडल में संरक्षण के अन्तर्राष्ट्रीय भागवत आचार्य डॉ मनोज मोहन शास्त्री, भागवत आचार्य अशोक कुमार शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित, महानगर अध्यक्ष कुलदीप शास्त्री, प्रदेश सचिव सुरेश चंद्र गुप्ता, ने मथुरा में नये यातायात पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार यादव से मुलाकात करते हुए आए दिन लगने वाले जाम से अवगत कराया साथ ही मथुरा महानगर में ई रिक्शा व ऑटो रिक्शा का रूट प्लान लागू न होने हर जगह लगा रहता है जाम।
इस समस्या से निजात पाने के लिए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जागरूकता समिति ने रूट प्लान तैयार करके पत्र के साथ यातायात पुलिस अधीक्षक को सौंपा और लागू करने की मांग की जिससे आने वाले समय में जाम से लोगों को मिलेगी निजात। साथ में यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार रहे शामिल।
रूट नंबर 1
1. मथुरा जंक्शन (प्रथम प्रवेश) से न्यू बस स्टैंड, भूतेश्वर, कृष्णजन्मभूमि, मथुरा जंक्शन।
2. मथुरा जंक्शन ( दृतीय प्रवेश ) से न्यू बस स्टैंड, भूतेश्वर, कृष्णजन्मभूमि, मथुरा जंक्शन।
3. मथुरा जंक्शन ( तृतीये प्रवेश ) से न्यू बस स्टैंड, भूतेश्वर, कृष्णजन्मभूमि, मथुरा जंक्शन।
रूट नंबर 2
1. मथुरा जंक्शन से न्यू बस स्टैंड, भूतेश्वर, गोवेर्धन चौराहा।
2. मथुरा जंक्शन से न्यू बस स्टैंड, भूतेश्वर, मंडी चौराहा।
3. मथुरा जंक्शन से बजरंग चौराहा (जयगुरु देव)।
4. स्टेटबैंक चौराहा से थाना नरहोली चौराहा।
रूट नंबर 3
1. क्वालिटी चौराहा से होलीगेट, द्वारिकाधीश, रेलवे स्टेशन, कृष्णा पुरी चौराहा, डीग गेट।
2. मथुरा जंक्शन से स्टेट बैंक चौराहा, क्वालिटी चौराहा, पुराना बस स्टैंड।
3. पुराना बस स्टैंड से सिविल लाइन, औरंगाबाद, टाउनशिप चौराहा, गोकुल।
रूट नंबर 4
1. यमुना एक्सप्रेस वे से लक्ष्मी नगर, कृष्णा पूरी तिराहा, सदर चौराहा टैंक चौराहा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड।
रूट नंबर 5
2. डीग गेट से होलीगेट, द्वारिकाधीश, चौक बज़ार डीग गेट।
3. डीग गेट से मसानी चौराहा, गोकुल रेस्तरोरेंट डीग गेट।
4. डीग गेट से वृंदावन।
रूट नंबर 6
1. मथुरा जंक्शन से गोवेर्धन, राधा कुण्ड, बरसना, नन्द गांव।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.