कलेक्टर के निर्देशानुसार विभिन्न छात्रवासों में हुआ मेडिकल टेस्ट | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

कलेक्टर के निर्देशानुसार विभिन्न छात्रवासों में हुआ मेडिकल टेस्ट | New India Times

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले के छात्रावासों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। टीम निर्धारित कार्ययोजना के तहत बारी-बारी से छात्रावासों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। इसी श्रृंखला में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास खकनार, शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास शाहपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास, आदिवासी बालक आश्रम उसारनी, जूनियर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास ईच्छापुर, विमुक्त जाति कन्या छात्रावास शिकारपुरा, सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास शिकारपुरा इत्यादि छात्रावासों में स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए सिकल सेल एनीमिया की जांच भी की गई।

By nit