मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव जनपद मुख्यालय के अधीन ग्राम पंचायत डुंगरिया के ग्राम पनारा में, कई पुरानी बंद खदने हैं जहां से असामाजिक तत्वों द्वारा, अवैध कोयला उत्खनन किया जाता है बन्द खदानें कोल्हिया घोघरा पनारा टाकिया दातला में आये दिन, उपरोक्त स्थान पर चोरों द्वारा अवैध रूप से गड्ढा खोदकर अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला निकाला जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घोडावाड़ी कॉलरी नंबर दो प्रबंधक द्वारा बार-बार गड्ढे को पुराया जाता है लेकिन चोरों द्वारा, दोबारा गड्ढा खोदकर खतरों को नजर अंदाज करके कोयला अवैध उत्खनन किया जाता है घोडावाडी, कालरी नंबर दो प्रबंधक ने पुन, भरकर कोयला उत्खनन बंद किया है परंतु नई खदाने नहीं खुलने और फॉरेस्ट परमिशन नहीं मिलने के कारण डबल्यू सी एल कन्हान, क्षेत्र जीएम ऑफिस से करीब लगभग 600 कामगारों का स्थानांतरण होने की संभावना है और अगर ऐसा होता है तो उपरोक्त सभी जगहों पर अवैध कोयला उत्खनन की वारदातों की संख्या बहुत बढ़ सकती है जिसे रोकने देखने वाले कामगार नहीं रहेंगे साथ ही डुंगरिया कॉलोनी वाटर सप्लाई में जो डबल्यू सी एल घोडावाडी के कामगार है उनका भी स्थानांतरण हो सकता है जिसका कारण आने वाले समय में डुंगरिया नंबर चार नंबर पांच एवं दातला ग्राम में रहने वाले कामगारों को वाटर सप्लाई में बाधा, आ सकती है और पानी की किल्लत हो सकती है क्योंकि आए दिन देखा गया है कि घोड़ावाडी नंबर दो के जैन कुआं नदी पंप का अक्सर बिगड़ जाता है और कामगारों को तीन-चार दिन तक पानी नहीं मिलता है जैन कुआं से डुंगरिया नंबर चार के सभी ग्रामीणों को पानी मिलता है 600 कामगारों के स्थानांतरण की बात ग्रामीण एवं कार्य कामगारों की चिंता बढ़ गई है आखिर पानी से समस्या का समाधान कैसे कर पाएंगे डबल्यू सी एल कन्हान क्षेत्र जीएम ऑफिस।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.