जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त श्रीमती श्रद्धा तिवारी, अति. पुलिस उपायुक्त एम.एस.मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त डॉं रजनीश कश्यप के नेतृत्व में बाग सेव निया पुलिस ने नकबजन गिरफ्तार कर ₹400000 का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना क्रमांक 1- दिनांक 11.05.2024 को शाम 7:15 बजे फरियादी द्वारा सागर पब्लिक स्कूल के पास दूध डेयरी से दूध ले जाते समय अज्ञात तीन लड़कों द्वारा फरियादी को धक्का देकर मोबाइल गिरने से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बागसेवनिया में अपराध 327/24 धारा 356,379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना क्रमांक 2- दिनांक 13.05.24 को रात्री में फरियादी द्वारा अपने घर पर मोटर साइकिल खड़ी की थी सुबह देखा तो नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर थाना मंडीदीप में अपराध 187/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना क्रमांक 3- दिनांक 19.05.24 के रात में करीब 10:30 बजे एकेवीएन आफिस के आगे मैन रोड पर प्रतीक्षलय के सामने खड़ी थी जो थोड़ी देर बाद देखी नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर थाना मंडीदीप में अपराध 188/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं तलाश हेतु सिटी कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानों को एवं आसपास के जिलों में प्रसारण कराया गया। पृथक- पृथक पुलिस टीम बनाकर आरोपियान एवं माल मशरुका की तलाश कराई गई लगातार टीम द्वारा तलाश हेतु हर संभव प्रयास एवं समस्त सूचना तंत्रों के कारण व सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन करने पर प्रस्तुत साक्ष्यों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी व एक विधि विरोधी बालक को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से विधिवत पूँछताछ किया जिसमें आरोपी व विधि विरोधी बालक द्वारा पूर्व वर्णित 3 घटनाओं में चोरी किया मशरुका व चोरी के मशरुका मोटर साइकिलों को बेचने की फिराक में थे जिससे विधिवत पूछताछ कर थाना बागसेवनिया व मंडीदीप के अपराधों में पृथक- पृथक संबंधित घटनाओं का मशरुका बरामद कराया। एवं मिले अन्य 08 मोबाइल की जानकारी तकनीकि सहायता से प्राप्त की जा रही है।
तरीका वारदात:- थाना बागसेवनिया की घटना घटित करने वाला मंडीदीप का आदतन आरोपी व एक विधि विरोधी बालक आपस में दोस्त हैं जो शौक पूरा करने व नशा करने के लिये मोटर साइकिल व मोबाइल चोरी करते थे। जो आसपास के थाना मंडीदीप, मिसरोद व बागसेवनिया और औबेदुल्लागंज में घूम फिर कर वारदात को अंजाम देते रहते थे।
बरामद मशरुका:- थाना बागसेवनिया का एक चोरी हुआ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल होंडा साइन व थाना मंडीदीप की 2 मोटर साइकिल बरामद व एवं मिले अन्य 08 मोबाइल मशरुका कीमती लगभग 4 लाख रुपये।
आरोपियों का विवरण:- 1. राजकुमार राजपूत उर्फ हल्ला पिता कुवेर सिंह राजपूत उम्र 19 साल नि. पाल मोहल्ला मंडीदीप जिला रायसेन म.प्र.
2. विधि विरोधी बालक
3. फरार आरोपी नाम – विकाश लोधी
आपराधिक रिकार्ड:- राजकुमार राजपूत उर्फ हल्ला पिता कुवेर सिंह राजपूत उम्र 19 साल नि. पाल मोहल्ला मंडीदीप जिला रायसेन म.प्र.
1. अप.क्र. 327/24 धारा 379,356 भादवि थाना बागसेवनिया
2. अप.क्र. 91/24 धारा 379 भादवि थाना बागसेवनिया
3. अप.क्र. 514/23 धारा 379 भादवि थाना बागसेवनिया
4. अप.क्र. 182/21 धारा 379 भादवि थाना मंडीदीप रायसेन
5. अप.क्र. 46/21 धारा 379 भादवि थाना मंडीदीप रायसेन
6. अप.क्र. 225/22 धारा 379 भादवि थाना मंडीदीप रायसेन
7. अप.क्र. 251/23 धारा 454,380 भादवि थाना मंडीदीप रायसेन
8. अप.क्र. 490/23 धारा 294,323,427,452,506,34 भादवि थाना मंडीदीप रायसेन
9. अप.क्र. 521/23 धारा 394,427 भादवि थाना मंडीदीप रायसेन
10. अप.क्र. 333/23 धारा 379 भादवि थाना मिसरोद
11. अप.क्र. 44/24 धारा 379 भादवि थाना मिसरोद
सराहनीय भूमिका:- निरी. अमित सोनी, उनि संजय दुबे, सउनि अनिल दुबे, प्रआर सर्वेश सिंह, प्रआर. मुकेश पटेल, प्रआर सुरेन्द्र यादव, प्रआर रंजीत सिंह परिहार प्रआर.अरविन्द तिवारी, आर .दीपक सिंह, आर राकेश भारद्वाज, आर सत्यभान सिंह, आर. कमलेश चौधरी आर. अंकित शर्मा आर. धर्मराज मेहरा आर. ब्रजकिशोर परिहार।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.