मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भानु देव शर्मा व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूश तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय बैरकों में मौजूद बंदियों की समस्याओं को सुना गया। जनपद न्यायाधीश के पूछने पर किसने किसी तरह की जेल प्रशासन की कोई शिकायत नहीं की गयी।
निरीक्षण के दौरान बैरकों में लगे सभी पंखे चालू अवस्था में पाये गये। पानी के सम्बन्ध में पूछने पर बताया गया कि समरसेबिल लगे हुये हैं। बैरक नम्बर 4, 5 व 6 का निरीक्षण करने पर वहां बैरकों के बीच में बनी नालिया गंदी पाई गयी जिससे मच्छर जनहित बीमारी उत्पन्न हो सकती है।
जिसके सम्बन्ध में जनपद न्यायाधीश द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त बैरकों की नालियों की विधिवत नियमित साफ सफाई कराये व फागिंग कराया जाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के अंत में जेलर को निर्देशित किया गया कि वह जेल परिसर को साफ सुथरा रखे तथा बंदियों के लिये जो भोजन बनाया जाता है उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के जेलर कृश्ण कुमार मुरारी डिप्टी जेलर सुभाश यादव, डिप्टी जेलर सुरेन्द्र कुमार आषीश कुमार स्टेनों, लोक अदालत लिपिक मो0 अफजल व जेल स्टाॅफ व बंन्दी मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.