संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:
तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिरी,सरपंच व सचिव पर पंचायत के कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का मामला आया है लाखों रुपए के काम सिर्फ कागजों में बताए गए हैं, ग्रामीण संपूर्ण दस्तावेज़ सहित प्रमाणों के जिला कलेक्टर एवं जिला सीईओ से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है। ग्राम पंचायत श्री में सामुदायिक वृक्षारोपण एवं सामुदायिक खेत तालाब निर्माण कार्य सहित प्रधानमंत्री आवास निर्माण में सरपंच सचिव व रोजगार सहायक एवं गांव के बाहर का चेंतुआ दबंग द्वारा भारी भ्रष्टाचार एवं अनियमितताएं कर शासकीय राशि का बंदरबांट कर राशि का दुरुपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच सचिव और रोजगार सहायक की मिली भगत से पिछले 5 वर्षों से ग्राम पंचायत अंतर्गत कई निर्माण कार्य एवं विकास कार्य जिसमें सामुदायिक खेत तालाब, वृक्षारोपण सहित प्रधानमंत्री आवास जैसी शासकीय योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। इन लोगों के द्वारा फर्जी मास्टर तैयार कर निर्माण एवं विकास कार्यों की राशि का गबन कर लिया गया है जबकि मौके पर एक भी निर्माण कार्य नहीं कराया गया।
ग्राम पंचायत सिरी में सामुदायिक वृक्षारोपण कार्य गंगू के घर के पास जिसका वर्क कोड 2201 20 34 538784 राशि 142434 रुपए समुदायिक खेत तालाब निर्माण कार्य रामपुर सिरी रोड नाला निर्माण के पास में स्वीकृत किया गया था जिसका वर्क कोड 22012034507265 राशि 232032 रुपए, सामुदायिक खेत तालाब निर्माण कार्य देवराजी के पास सिरी में स्वीकृत किया गया था जिसका वर्क कोड 22012 034 688646 राशि 217 754 रुपए, समुदायिक तालाब निर्माण कार्य गर्ल्स हाई स्कूल के पास सिरी में स्वीकृत किया गया था जिसका वर्क कोड 220120 34 48 9288 है।
खेत तालाब निर्माण कार्य राजेंद्र सिंह के खेत के पास सिरी में स्वीकृत किया गया था जिसका वर्क कोड 2201120 3468 8614 है समुदायिक तालाब निर्माण कार्य राजेन्द्र सिंह के खेत के पास सिरी में स्वीकृत किया गया था जिसका वर्क कोड 22011 2034 68 8614 है। साथ ही वर्ष 2021-22 में ग्रेवियन स्ट्रक्चर के नाम पर 15 स्थान पर कार्य के नाम से राशि आहरित की गई है जबकि मौके पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया है।
गौशाला के पास चारागाह जिसका वर्क कोड 220120 3485 8408 में 1170 000 रुपए आहरण किया गया जबकि मौके पर एक भी काम नहीं कराया गया है जिस समय चारागाह विकास के नाम से राशि आहरण की गई थी उस समय गौशाला संचालित थी या नहीं इसकी मौके पर जांच कराई जा सकती है इन लोगों के द्वारा गौ माता के नाम पर राशि आहरण कर भ्रष्टाचार किया गया है इनके द्वारा कितने पशुओं को कितना चारा खिलाया गया वर्ष 2021-22 में परपुलेसन टैंक निर्माण कार्य गौशाला के पास सिरी में जिसका वर्क कोड 220120 34 918760 है जिसमें राशि 333 000 सामुदायिक खेत तालाब निर्माण कार्य नारायणपुर के पास वर्ष 2022-23 में स्वीकृत हुआ था जिसका वर्क कोड 220120 4966 398 है इसकी राशि लगभग 300000 सामुदायिक खेत तालाब कार्य वेद प्रकाश अवस्थी जिसका वर्क कोड 22012034 9740 59 है जिसकी राशि 8563 आहरण करने के बाद भी कार्य नहीं कराया गया है।
प्रधानमंत्री आवास में किया गया भ्रष्टाचार
ग्राम पंचायत सिरी में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक द्वारा भारी भ्रष्टाचार एवं अनियमितताएं की गई है हितग्राही प्रियंका की पीएम आवास आईडी एमपी 5211 245 है जिसके नाम से ग्राम पंचायत से आवास स्वीकृत किया गया किंतु भ्रष्टाचार कर मीना सिंह राजपूत के खाता क्रमांक 5529 81000 10986 बैंक ऑफ़ बड़ौदा में उक्त योजना की राशि 115000 हितग्राही गोपाल सिंह पिता सरदार सिंह की पीएम आवास आईडी एमपी 50 30 913 है जिसके नाम से ग्राम पंचायत से आवास स्वीकृत किया गया किंतु भ्रष्टाचार कर रामगोपाल कुशवाहा के खाता क्रमांक 5529 81000 14602 बैंक ऑफ़ बड़ौदा में उक्त योजना की राशि 115000 हितग्राही गुलाब की पीएम आवास आईडी एमपी 1598 616 है जिसके नाम से ग्राम पंचायत से आवास स्वीकृत किया गया किंतु भ्रष्टाचार का मध्यांचल बैंक के खाता में उक्त योजना की राशि 115000 हितग्राही संजू लाल आदिवासी की पीएम आवास आईडी एमपी 2579 341 है जिसके नाम से ग्राम पंचायत से आवास स्वीकृत किया गया किंतु भ्रष्टाचार का संजू सिंह राजपूत के खाता क्रमांक 5529 81 0000 6455 बैंक ऑफ़ बड़ौदा में उक्त योजना की राशि 115000 हितग्राही भगवान दास की पीएम आवास आईडी एमपी 2565 095 है इसके नाम से ग्राम पंचायत से आवास स्वीकृत किया गया किंतु भ्रष्टाचार कर ग्राम के किसी अन्य भगवान दास के नाम पर संचालित खाता क्रमांक 55 29 81000 15933 बैंक ऑफ़ बड़ौदा में उक्त योजना की राशि 115000 रुपए डालकर आहरित कर ली गई है
वर्तमान सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक द्वारा किए गए भ्रष्टाचार
इसी प्रकार भ्रष्टाचार का वर्तमान सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक द्वारा भी किया जा रहा है वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत सिरी में समुदायिक तालाब निर्माण कार्य मुक्तिधाम के पास सिरी में श्वीकृत किया गया था जिसका वर्क कोड क्रमांक 220 120 3510 4805 एवं कुल 33 मस्टर लगाकर कुल राशि 342 550 रुपए पर परपुलेशन टैंक निर्माण कार्य गौशाला के पास सिरी में जिसका वर्क कोड 220120 3491 8760 है जिसमें कुल 16 मस्टर लगाकर राशि 309 689 रुपए चेक डैम निर्माण खेरे के पास पाठा सिरी में स्वीकृत किया गया था जिसका वर्क कोड 220120 34 82 2731 है जिसमें फर्जी तरीके से 43 मस्टर तैयार कर सरपंच सचिव व रोजगार सहायक द्वारा राशि 396 858 रुपए आहरित कर ली गई है जबकि मौके पर एक भी निर्माण कार्य नहीं है इनके द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है एवं निरंतर अभी भी कर रहे हैं ग्राम पंचायत सिरी के समस्त पंच एवं भारी संख्या में ग्रामवासियों से जिला कलेक्टर महोदय पन्ना एवं सीईओ पन्ना के समक्ष उपस्थित होकर उपरोक्त भ्रष्टाचार की विधिवत जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग समाचार पत्र के माध्यम से की गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.