ज़िला अस्पताल के ठीक सामने निर्माण अधीन 4 मंजिला भवन से गिरने से हफीज़ खान नि.अख़्तर कालोनी नामक मज़दूर की मौत | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

ज़िला अस्पताल के ठीक सामने निर्माण अधीन 4 मंजिला भवन से गिरने से हफीज़ खान नि.अख़्तर कालोनी नामक मज़दूर की मौत | New India Times

बहादुरपुर रोड स्थित जिला चिकित्सालय के ठीक सामने निर्माण अधीन एक चार मंजिला भवन में मंगल की शाम को कार्यरत एक मज़दूर की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान हफीज़ खान उम्र 32 वर्ष पिता शमशेर खान निवासी अख्तर कॉलोनी ग्राम पंचायत एमागिर्द के रूप में हुई है। निर्माण अधीन बिल्डिंग से गिरने के बाद आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ लग गई और जैसे तैसे मज़दूर को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के पूर्व ही मजदूर को डॉक्टर ने डेड घोषित कर दिया। पुलिस ने मज़दूर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस में रखवाया और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी जिस पर मृतक के परिवार वाले यहां पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा इस घटना की सूचना लालबाग थाना को दी गई। लालबाग थाने का अमला यहां जांच के लिए पहुंचा। परिजनों ने भवन वाले और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है साथी जांच करता पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि निर्माण अधीन भवन के आसपास में लगे  सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस प्रकरण की जांच की जावे।

By nit