छात्रवृत्ति हेतु संकुल प्राचार्य की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

छात्रवृत्ति हेतु संकुल प्राचार्य की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन | New India Times

एमपीटॉस छात्रवृत्ति शत प्रतिशत करने हेतु भोपाल से झाबुआ के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी जे एस डामोर अनुसंधान अधिकारी तथा सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा की अध्यक्षता में  सभी संकुल प्राचार्य की बैठक आयोजित की गई। हरीनगर स्कूल में 1200 तथा उ.मा.वि. मोरडूँडिया में 1000 लंबित प्रकरण होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त ने निर्देश दिए। साथ ही जो संस्था संकुल प्राचार्य उपस्थित नहीं हुए जैसे हाई स्कूल मोहन कोट, उ.मा.वि. कल्याणपुर, सारंगी, देवली चंपानेर, करवड प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए सहायक आयुक्त ने निर्देश दिए साथ ही लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए तथा निर्देशित किया यदि पोर्टल दिनभर नहीं चल रहा है तो रात में भी कार्य पूर्ण किया जावे। संकुल प्राचार्यों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें कुछ संकुल प्राचार्य ने प्राइवेट स्कूलों के द्वारा कार्य न किए जाने की समस्या सामने रखी। इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी  आर एस बामनिया द्वारा उनकी मान्यता समाप्त किए जाने के कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जाकर कहा कि यदि वह कल तक कार्य पूर्ण नहीं करते हैं तो उनकी मान्यता संबंधी कार्यवाही पर की जावेगी। इस दौरान सहायक संचालक रविंद्र सिसोदिया, अन्य अधिकारी और संकुल प्राचार्य उपस्थित रहे।

By nit