संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
रंगों का त्यौहार ज़िंदगी में रंगीनियत लाता है और माहौल को सकारात्मक बनाता है लेकिन असामाजिक तत्वों व वैमनस्यता के कारण होली के पहले शांति समिति की बैठक की जाती है ताकि होली का त्योहार आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ मनाया जाये। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के निर्देश थे कि होली से पहले सभी थानों में शांति समिति की बैठक की जाये जिसके पालन में हस्तिनापुर थाने में अति. पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री षियाज़ के.एम. के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल व थाना प्रभारी राजकुमार राजावत के द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई जिसमें थानेदार द्वारा यह बात रखी गई कि होली में पुलिस जितने रुपयों के रंग ख़रीदती है होली में खर्च करती है उतने रुपये किसी के बेसहारा के कल्याण में खर्च करेगी। हस्तिनापुर के सम्मानित सदस्यों द्वारा हस्तिनापुर के आदिवासी बस्ती में एक बुजुर्ग विधवा आदिवासी महिला कोमल बाई पत्नी देवी सिंह आदिवासी उम्र 80 वर्ष निवासी हस्तिनापुर के होने की बात बताई जिसका पति बीमारी के कारण इस दुनिया में नहीं रहा और फिर दोनों बेटे गुजर गये।
उसके बाद नाती पोतों के सहारे एक झोपड़ी में रहकर जीवन यापन कर रही है। पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँचे तो उसकी दयनीय स्थिति थी वो जिस झोपड़ी में रह रही थी वो टूटी हुई थी। पुलिस ने होली के दूसरे दिन जब पुलिस की होली खेली जाती है मौक़े पर पहुँचे अपने हाथों के गैंती फावड़ा लेकर गड्ढे खोदे और पिलर गाड़े। उसके बाद मौक़े पर एसडीओपी संतोष पटेल व हस्तिनापुर की पुलिस ने अपने हाथों से टीन शेड लगाया व अग़ल बग़ल लकड़ी की टटिया बनाकर ग्रीन नेट से सजाया साथ ही लीप पोतकर रहने योग्य एक नया आशियाना बनाकर दिया। ग्वालियर के समाज सेवी ऋषभ यादव ने अम्मा के लिए गद्दा, रज़ाई व कुर्सी दिये।
हस्तिनापुर थाने से रंगों की फेरी निकली जिसमें पुलिस के साथ गाँव वाले ढोल बाजे के साथ आये। एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने चुनाव जागरूकता गीत गाया जिसके बोल थे रंग गुलाल लगाना है, वोट डालने जाना है। वोट डालना बहुत ज़रूरी, वोट के बिन ज़िंदगी अधूरी। लोकतंत्र का जश्न मनाना है-वोट डालने जाना है। इस कार्य में युवा समाजसेवी ऋषभ यादव ग्वालियर के साथ गाँव के सरपंच व ग्राम वासी उपस्थित रहे। गृह प्रवेश पर थाना प्रभारी ने कन्या भोज भी कराया।
पुलिस की वर्दी पहनने के बाद मानवता के रंग दिखाने वाली टीम के कप्तान थाना प्रभारी राजकुमार राजावत के साथ कदम से कदम मिलाकर खाकी का सम्मान बढ़ाने वाले सउनि वीर सिंह, हवलदार मनोज, वकील सिंह, आरक्षक सुनील परिहार, देशराज, धर्मेंद्र पवैया, राघवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, शिवम सिंह, रघुवंशी राठौर, सर्वेश गुप्ता, नागेश शर्मा, सत्येंद्र धाकड़ की सराहनीय भूमिका के लिए सभी ने तारीफ़ की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.