आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दोईफोड़िया में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं विधि के प्रति कार्यशाला हुई सम्पन्न | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दोईफोड़िया में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं विधि के प्रति कार्यशाला हुई सम्पन्न | New India Times

जिला चिकित्सालय बुरहानपुर की मनकक्ष विभाग की प्रभारी संचालित एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड ने जानकारी देते हुए बताएं कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत न्यू ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल डोईफोडिया खकनार जिला बुरहानपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर एवं जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव मणिक, जायंट्स फेडरेशन 7 के यूनिट 2 डायरेक्टर महेंद्र जैन, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ देवेन्द्र झडानिया, मनकक्ष विभाग की संचालिका एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड ने इस कार्यशाला को संबोधित किया। जयदेव माणिक ने कहा कि छात्र छात्राओं को परीक्षार्थी जीवन में असफलताओं और संघर्षों को चुनौती मानकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जिला विधिक सहायता एवं सलाह के बारे में जानकारी देते हुए मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति के लिए विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं पोक्सो अधिनियम के बारे में भी जानकारी प्रदान कर बच्चों को लाभान्वित किया गया।

नोडल अधिकारी एवं मनकक्ष प्रभारी अधिकारी डॉ देवेंद्र झडानीया द्वारा मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति की पहचान एवं मानसिक रूप से स्वस्थ करने के लिए रहने के लिए आवश्यक पहलुओं पर विचार व्यक्त किए गए। जायंट्स फेडरेशन यूनिट 2 डायरेक्टर महेंद्र जैन ने विद्यार्थियों को जीवन में सही मार्गदर्शन के लिए कहा की जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। इस देश की युवा पीढ़ी को संस्कार दो ही जगह से मिलते हैं एक घर मंदिर एवं दूसरा शिक्षा मंदिर, और शिक्षा मंदिर से निकलने वाला व्यक्ति जीवन की समस्या से मुकाबला करने में सक्षम होगा। वह जीवन में कभी मानसिक त्रास जैसी अवस्था से नहीं गुजरेगा।

मनकक्ष प्रभारी एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड द्वारा परीक्षार्थी जीवन में मानसिक स्वास्थ्य  की उपयोगिता एवं उसकी आवश्यकता के बारे में बताते हुए टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम 24 घंटे नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं टोल फ्री नंबर 14416 की उपयोगिता एवं मनहित एप के बारे में जानकारी दी गई एवं स्कूल स्टाफ से मनहित एप डाउनलोड कराया गया। एवं स्कूल प्राचार्य को काउंसलिंग सेल हेतु बोला गया।कार्यक्रम का उद्देश्य परीक्षार्थी जीवन में विद्यार्थी को बिना तनाव, डर एवं हताशा के जीवन में आने वाले संघर्षों को चुनौती मानकर आगे बढ़ाने की ओर प्रेरित करना है। कार्यक्रम में प्रिंसिपल योगेश प्रकाश चौकसे, वाइस प्रिंसिपल सपना चौकसे के साथ साथ स्कूल का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading