रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
थांदला जैन सोशल ग्रुप द्वारा मेट्रो गार्डन पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह को लेकर प्रत्येक सदस्य दंपत्ति में खासा उत्साह देखा गया। पानी का अपव्यय ना हो इसी को दृष्टिगत रखते हुए सदस्यों द्वारा आयोजन की शुरुआत अबीर गुलाल की होली खेलकर की गई। गौरतलब है की ग्रुप द्वारा होली मिलन समारोह का इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है और इसमें सभी सदस्य दंपत्ति गण अभूत पूर्व उत्साह के साथ शामिल होकर मिलन समारोह का लुत्फ उठाते हैं। समारोह में सभी सदस्यों द्वारा होली मिलन के पश्चात स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया। समारोह में बड़ी संख्या में दम्पतिगण मौजूद थे।
1 मिनिट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अध्यक्ष इंदु कमलेश कुवाड़ एवं सचिव अभिषेक मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप की सदस्य आभा चंद्रकांत पिचा द्वारा मंगलाचरण एवं नवकार मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात कपल सदस्यों के बीच 1 मिनट प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन मयंक नेहल पावेचा एवं अर्पित मुस्कान मेहता ने किया। सभी गेम्स की प्लानिंग ग्रुप के गेम्स कोर्डिनेटर सुरभि श्रीश्रीमाल, संवेदना मेहता, स्तुति शाहजी द्वारा की गई थी। कपल की प्रतियोगिता दो राउंड में आयोजित की गई। जिसमें फाइनल राउंड में 7 कपल पहुंचे।
विजेता दंपत्तियों को पुरस्कृत किया गया
कड़े मुकाबले के बाद अंजल स्तुति शाहजी प्रथम स्थान, गौरव दीपिका लोढ़ा द्वितीय एवं अल्केश सरिता लोढ़ा तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार सांत्वना पुरस्कार प्रांजल नेहा लोढ़ा को दिया गया। सभी विजेताओं को ग्रुप की ओर से पुरस्कार दिए गए।
समारोह में ये थे उपस्थित
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हेमन्त नीता श्री श्रीमाल, पूर्वाध्यक्ष ललित ममता कांकरिया, महावीर स्मिता गादिया, उपाध्यक्ष सोनिया नितेश शाहजी, प्रांजल नेहा लोढा, कोषाध्यक्ष अक्षय सोनिया जैन, पीआरओ गौरव दीपिका लोढ़ा, सहसचिव अनिरुद्ध गादिया, स्तुति अंजल शाहजी, कमलेश कुवाड, चंद्रकांत पिचा, प्रमोद पावेचा, राकेश श्री श्रीमाल, चिराग घोड़ावत, मनीष चौपड़ा, राकेश तलेरा, अल्केश लोढ़ा, अमित शाहजी, शशांक पोरवाल, अनुदीप छाजेड़, आशीष शाहजी, कपिल शाहजी, अंकित जैन, अंकित भंसाली, गौरव लोढा, गौरव शाहजी, अंकुर शाहजी, नितेश बोथरा, हर्षित मिंडा, अंशुल लोढा, प्रांजल लोढा, मयंक श्रीश्रीमाल, अंशुल नाहर, सम्यक मेहता, आभा पिचा, किरण पावेचा, श्रद्धा घोड़ावत, रुपाली चौपड़ा, साक्षी श्रीश्रीमाल, नीता श्रीश्रीमाल, स्मिता गादिया, सरिता लोढ़ा, मिताली भंसाली, भूमि शाहजी, निकी शाहजी, नेहा लोढ़ा, कविता बोथरा, भावना शाहजी, शीतल नाहर, शैली गादिया, ऋचा लोढ़ा,सहित बड़ी संख्या में दम्पति सदस्य उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.