रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा शुक्रवार को उज्जैन में मंत्री सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्यम विभाग मध्यप्रदेश शासन चेतन्य कुमार काश्यप की अध्यक्षता में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन 2024 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले में यह कार्यक्रम औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

म. प्र. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर, में मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद गुमान सिंह डामोर, के विशेष अतिथ्य एवं सय्यद अख्तर अली प्रबंधन संचालक मेसर्स एस. एम. ओ. फेरो अलॉयज के विशेष अतिथ्य में इकाई मेसर्स एम,ओ फेरो अलॉयन प्रा.लि. का भूमिपूजन किया गया। जिसका प्रस्तावित निवेश 415 करोड़ है, जिसमें लगभग 200 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद गुमान सिंह डामोर से वीडियो लिंक के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों की जानकारी ली। इस अवसर पर मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा कहा गया की स्व. दिलीपसिंह भूरिया जो कि मेरे पिताजी थे। उनकी इस औद्योगिक क्षेत्र को स्थापित करने में बहुत बड़ी भूमिका रही है उनकी यह सोच थी कि यहाँ के हमारे आदिवासी भाई-बहन को पलायन ना करना पड़े। वर्तमान में मुझे महिला एवं बाल विकास विभाग का दायित्व दिया गया है ताकि में अपनी माता व बहनों के हित के लिए कार्य कर सकू, आने वाले समय में बच्चे कुपोषण का शिकार ना हो। सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा कहा गया कि जब तक जनजातीय क्षेत्रों में उद्योग नहीं खोले जायेंगे तब तक हम आत्मनिर्भर भारत की कल्पना नहीं कर पाएंगे।
इसी उद्देश्य के साथ कई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया जा रहा है। जो क्षेत्र पिछड़े हैं उनमें बेरोज़गारी दूर करेंगे। आने वाले समय में भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक स्थति बनाना है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में औद्योगिक कर्मी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.