रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

उपसचिव कार्मिक मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के आदेशानुसार प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार का स्थानांतरण जिला धार में होने से अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर भूपेन्द्र रावत एवं राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ से समान्नित कर विदाई दी गई।

प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार द्वारा सभी को इस विदाई के लिए धन्वाद दिया गया।
इस दौरान श्रीमती आशा परमार द्वारा कहा गया की मेरे अल्प कार्यकाल में जिले में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कार्य करना बहुत ही सहज रहा।
